मैं राम नहीं मैं रावण हूँ
राम ईश्वर हैं मैं दानव हूँ
दुराचारी नहीं अमानव हूँ
चरित्र से अब भी पावन हूँ
मैं राम नहीं मैं रावण हूँ
देखो तुम भी अंदर अपने
गिन लो जख्मों के खंजर अपने
देखो टूटे बिखरे मंजर सपने
याद तुम्हें दिलाने को
आत्मा को हिलाने को
मैं रेगिस्तान का सावान हूँ
हाँ राम नहीं मैं रावण हूँ।।।- मेरे अल्फ़ाज़
13 JUN 2019 AT 19:06