𝕶𝖎𝖘𝖍𝖆𝖓   (@i_ᴋɪꜱʜᴀɴji)
1.0k Followers · 22 Following

read more
Joined 24 February 2020


read more
Joined 24 February 2020

तेरी जुल्फे मानो रेगिस्तान मे क़ाली घटा
तेरी अधरों की उपमा कोई कमल लिख जाती है,
तुझे सोचता हूँ पिरो कर कोई कहानी लिखूँ,
तुझे लिखता हूँ तो गजल लिख जाती है !!

-


14 APR 2022 AT 20:27

बिछड़ कर कोई फिर जुड़ा तो क्या जुड़ा,
दिल जुड़े पर नाम न जुड़ा तो क्या जुड़ा ।

जुड़ने को जुड़ा है आसमाँ और जमीं क्षितिज के पार,
पर जो ये सगर के लहरों से न जुड़ा तो क्या जुड़ा ।।

ख़्वाब जुड़ा, खयाल जुड़ा, जुड़ा अल्फाज़ भी,
पर जो शब्दों से तेरे जज़बात न जुड़े तो क्या जुड़ा ।

और जुड़े हैं तेरे पल्लू से जरी और सितारे कई,
पर तेरे पल्लू की गाँठ मेरी पर्दनी से ना जुड़ा तो क्या जुड़ा ।।

-


27 AUG 2021 AT 14:19

हम जितना प्यार तुझसे जतायेगा कौन,
तेरे इतने सारे नखड़े उठाएगा कौन,
वक़्त-वक़्त पर रूठा करो, मनाना हमे भी भाता है,
गर वक़्त-बे-वक़्त रूठोगी तो मनाएगा कौन,

-


27 APR 2021 AT 20:28

Paid Content

-


10 APR 2021 AT 17:46

Paid Content

-


3 SEP 2020 AT 22:34

Paid Content

-


20 JUN 2021 AT 10:56

कंधों पे जिम्मेदारियां लिए चंद पैसे पाने को,
देखो, रोटी छोड़ निकला है एक शख्स रोटी कमाने को,

जेबे खाली है पर कहता है कल पैसे दे दूंगा,
क्या बहाना बनाता है बाप, पसंद की खिलौने दिलाने को,

ये सज्जा ये श्रृंगार सब फीके पड़ जाते हैं माँ के,
गर पापा के नाम, चुटकी भर सिंदूर न मिले लगाने को,

जमाने हुए नए कपड़े या जोड़े जूते ही लिए अपने वास्ते,
खुशी-खुशी आज लुटा रहा अपना, बच्चों के कल बनाने को,

नित दिवस एक नई जंग होती है जीवन हर बाप की,
चिलचिलाती धूप में जलता है, घर के अँधियारा मिटाने को,

-


23 MAY 2021 AT 22:23

इतने करीब ना आओ,
आँखों आँखों मे हम दिल चुरा लेते हैं
तुम हमारी साँसे चुरा लो,
हम तुम्हारी धड़कन चुरा लेते हैं।।
🥰🥰🥰

-


19 MAY 2021 AT 15:55

कुछ राजों को खोलने लगा हूँ मैं
धीमे ही सही मगर बोलने लगा हूँ मैं
आईना दिख रहा लोगों को बातो से मेरी,
कुछ तो कह गए, आग उड़ेलने लगा हूँ मैं,
परत दर परत जाने कितने चेहरे हैं यहाँ
कुछ चेहरे को बेनकाब करने लगा हूँ मैं,
अपनो की नज़रों में चुभ रहा हूँ काँटों की तरह,
लगता है पहले से काफी बेहतर करने लगा हूँ मैं
समाज के रखवालों को इतनी सी बात खल रही,
परिंदा था पिंजरे का, अब उड़ने लगा हूँ मैं ।।

-


14 MAY 2021 AT 9:09

माफ करना, कि एक गुस्ताख़ी कर रहा हूँ,
जो खुद चाँद हैं, उन्हें ईद मुबारक़ कह रहा हूँ,

-


Fetching 𝕶𝖎𝖘𝖍𝖆𝖓 Quotes