Own feeling....🙃
Alone..🖤🤞
यादों में तेरी याद थी
क्या यादें थी कुछ याद नहीं
तेरी याद में सब भूल गए
क्या भूल गए कुछ याद नहीं
याद हो तुम बस अब एक याद हो तुम
क्यों याद हो तुम कुछ याद नहीं
Dark Line Shayar 🖤
-
ᖴEEᒪIᑎGS 🤞🙂
मत पूछना कभी दोबारा,
कि तुम मेरे क्या लगते हो,
जैसे दिल के लिए धड़कन जरूरी है
वैसे मेरी साँसों के लिए तुम जरूरी हो..❤️
Dark Line Shayar 🖤
अर्पित..♥️🧐-
σωи fєєℓιиg...🙂
मैं भी पहले बहुत खुश रहता था
था...का मतलब जानते हो ना...🙂
Dark Line Shayar🖤-
Oᗯᑎ ᖴEEᒪIᑎG...🙂
खफा सब है
मेरे लहजे से
पर मेरे हाल से
कोई वाकिफ नहीं ।💔
Dark Line Shayar🖤-
Oᗯᑎ ᖴEEᒪIᑎG...🙃
राज मोहब्बत के छुपा लेंगे तुम आओ तो सही
जख्म दिल के सिला लेंगे तुम आओ तो सही
और माना मशहूर है मेरा अंधेरों का शहर
चांद आंगन में उगा लेंगे तुम आओ तो सही।
Dark Line Shayar🖤-
#जज्बात🚭
14 साल का निब्बा ..😄
रामचंद्र कह गए सिया से
ऐसा कलयुग आएगा .
बाप रहेगा भूखा बाबू
थाना थाएगा...💔😏
Dark Line Shayar🖤-
𝕺𝖜𝖓 𝖋𝖊𝖊𝖑𝖎𝖓𝖌..🙃
मैंने सारी दुनिया को छोड़ कर
जिसे अपना वक्त दिया था।।
आज उसके पास सिर्फ
मुझे छोड़ कर सबके लिए
वक्त है।।
Dark line shayar 🖤
अर्पित..❤️-
Oᗯᑎ ᖴEEᒪIᑎG..🙃
#चाहत....🤞
तुम्हे देखना और याद करना यानी राहत
और हम अपनी राहत नही बदलेंगे
तुम हमे मिलो या न मिलो.....
हम अपनी चाहत नही बदलेंगे।..💔
Dark Line Shayar🖤
..अर्पित🧐❤️-
Own feeling...
#song 🥺
जब याद मैं तुम्हें आऊँगा
रातो मे बहुत घबराओगी
क्या चीज़ गंवा दी है तुमने
ये सोच के सो न पाओगी।..
Dark Line Shayar🖤
-
Own feeling..🙃
#जज्बात
स्टेशन सी हो गई है जिंदगी
जंहा लोग तो बहुत है ...
पर अपना कोई नहीं ...😏
Dark Line Shayar🖤
-