happy and joyful moments 'cause it's gives us happiness and also sad moments who teaches us to be strong enough.
also life itself is full of learning and analysing yourself.-
I'm a writer by not profession but and I like to write and I would like t... read more
जिंदगी के हर पायदान पर,
खरा उतरना आता है।
वो शख्स कुछ इस कदर,
आंखों में समाता है,
नील-समंदर और मिरी,
गहराईयों में दिल की,
उतरता ही जाता है।
जिंदगी से सीखता फ़िर
सिखा जाता है।
यूँ ही नहीं वह,
“पापा” कहलाता है।।-
यादें.....
सुला देती है पर सोने नहीं देती,
रुला देतीं हैं पर रोने नहीं देती ,
कितना भी बांट लो कम ही है,
दर्द देतीं हैं पर होने नहीं देती।
-
हाँ! हवाओं से इश्क है गहरा मेरा,
कम-से-कम उनमें बेवफाई तो नहीं होती।-
उमंग है।
खुशहाली मेरे संग है।।
इसी बात का घमंड है।
कि तू सदा संग है।।
-
ये यादें घाव दे जाती है
ये यादें जब-जब याद आती है
पलकों को भिगा जाती है
ज़हन में उतर जाती है
मन को गुदगुदा जाती है
दिल के तारों को छेड़ जाती है
सुलूक-ऐ-व़फा का लतीफा सुना जाती है-
संजोया है मैंने खुद को
मैं तो एक बार देखेने को तरसूँ
गऱ कभी दायरों की दहलीज पे जो बरसूँ
दरमियां दूरियां कम न हुई
ग़म तो था पर आंखें नम न हुई
सिलसिला न हुआ खत्म
बस दूरियाँ हुई थोड़ी कम
मेरी और उस चाँद की
चाहत तो वही थी आम-सी-
तेरे आगे सवेरा,
राह तेरी है तकता।
मुसाफ़िर गऱ है,
दिखा तेरी तत्परता।
सूरज की उपेक्षा न कर
मनचाही मंज़िल तक जा।
यह जिंदगी है,जीने हुनर सीख,
राहगीर,सभी में घुलता जा।।-