जिसके पास आने भर से बढ़ जाती थी सांसे मेरी,
उसका भी जाना देखा है मैंने!-
Kirti Tripathi
(Kirti Tripathi)
481 Followers · 12 Following
शब्दों को ज़रा संभाल कर रखती हूँ,
मैं बस दो पंक्तियों में ही अपनी बात कहती हूँ।
Medico💉💊
Pas... read more
मैं बस दो पंक्तियों में ही अपनी बात कहती हूँ।
Medico💉💊
Pas... read more
Joined 7 August 2018
24 NOV 2020 AT 22:44
22 APR 2020 AT 22:49
कभी पराया तो कभी अपना सा लगता है।
वो शख़्स कभी अजनबी तो कभी हम-साया लगता है।।-
28 OCT 2019 AT 23:55
वो जो सच है तुम्हें लगता ,मैं भूल आयी हूँ।
तेरे इश्क़ में ये दुनिया-समाज मैं काफ़ी पीछे छोड़ आयी हूँ।।-
12 OCT 2019 AT 19:18
वो मुझ सा नहीं है
पर भाने लगा है मुझको।
बिन मेरे करीब आये भी,
मेरी धड़कने बढ़ाने लगा है वो।।-
14 SEP 2019 AT 22:26
हमारे इश्क़ को भी एक जहां मुकम्मल हो जाये।
जो तू मेरी जान "हिन्दी" सा सरल हो जाये।।-
14 SEP 2019 AT 22:08
अंग्रेजी तो ऊँच-नीच का भेद करती है,
हिन्दी तो हमें एक राष्ट्र बनाती है।-
5 SEP 2019 AT 23:19
शिक्षक है शिक्षा का सागर
शिक्षक बाँटे ज्ञान बराबर!
Read in Caption.....-
24 AUG 2019 AT 23:14
मेरे फ़ुर्सत के पलों की महज़ एक याद हो तुम
अब किसी और का सारा संसार हो तुम!-
13 AUG 2019 AT 1:17
शर्माना ही एक अदा जिसमें वो माहिर न थे
अरमान सारे ज़ाहिर हो कर भी ज़ाहिर न थे
-
2 AUG 2019 AT 23:16
न तुममें अब तुम रह जाओ न मुझमें रह जाऊँ मैं।
न हो अब राहें हमारी अलग और फ़ासले भी न रहें।।-