स्वाभिमान खोकर और अपमान सहकर
आप ज़िन्दगी जीते तो है
लेकिन फिर वही ज़िन्दगी आपको
तिल-तिल मारती है.-
Sketcher 📝
Writer📝
Book lover📚
Connect on instagram to know more about me�... read more
वक्त बोहोत हिसाबी होता है जनाब
अपने अच्छे वक्त में
किसी लाचार का दिल ना दुखाना
क्योकि ये वक्त लौटकर
तुम्हारे ही कदमोमे आता है.-
उस रिश्ते से मजबूर कोई रिश्ता नही होगा
जहा स्वाभिमान का गहना कौड़ी के भाव बिका हो
प्यार नही तराशे जाते हर रिश्ते मे
इज्जत के भी मायने हुआ करते है
चाचणी नही चाहिए जुबा पर
हा जरासा दिल हम साफ मांगते है
-
तड़पती है दर्द मे हर रोज रूह मेरी
कि तेरी दी हुई दुनिया मे मुझे
सुकून के लिए तड़पता मेरा दिल मिला.-
दुआ ओ से भरे आज लम्हे तुम्हारे है
आशीर्वाद से भरा दामन है
ये दिन नही जन्मदिन तुम्हारा है
तुम्हारे अपनो के दिल मे
आज बसर तुम्हारा है.-
आँखों मे मेरी भी समन्दर भरा है आँसुओं का
पर मुझे पता है
मेरे एक आँसू से उसके लाखो हौसले टूट जाएंगे.-
दिलो मे एहसासो की दिए ज़िन्दा रहे
सफलता आपके कदम चुमती रहे.
दीपावली की आपको और
आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं🙏
-