थोड़ा सा इंतजार आपको बेकरार कर दिया....
कभी हमारे बारे मे भीं सोचा करो....
जो रात के इंतजार मे पूरा दिन तेरे ही ख्यालो मे बिताया करते है....।
थोड़ा इंतजार और करलो....।
हम जब भीं आएंगे आपके चेहरे पर मुश्कान ले कर ही आएंगे...। जरा देर हो गई तो क्या हुआ...
हम तो आपके लिए 🍫🍫🍫 लेने रुके थे....।-
Post ajant
जो ❤ के हजारों 💔 हो ने के बाद भीं किसी को दिखाई नहीं देते.....।
तन के घाव तो भर जाते है...
समय के साथ.....।
पर एक बार अगर किसी की इज्जत पर डाघ लग गया....
तो ता उम्र उसे उस घाव सें छुटकारा नहीं मिलता...।
-
ज़िन्दगी के सुनहरे पन्नों पर नाम
लिख दो.....।
हमारी हर बाते आपके नाम
लिख दो...।
जब भीं ज़िन्दगी के पन्ने पलटोगे....।
हमारी हसीं और बाते आपके
साथ होंगी...।
बस इस पर तेरी महोब्बत की
शाही सें मेरा नाम लिख दो....।-
हाथ बढ़ाने सें डर लगता है...
इस ❤ मे इतना दर्द छुपा है...
बया करने सें डर लगता है...
कैसे करें हम उनसे es❤ की बात...।
जो हमसे बात भीं नज़ारे झुका के करते है....।-
प्यार और नफरत की लड़ाई मे जब नफरत
जितने की कतार पर होती है...
तब रिश्ते मुरजाने लगते है...।
प्यार का पानी फिरसे डालने सें
रिश्ते बेहद खूबसूरत बन जाते है....।-
इंतजार...
कभी ना ख़त्म होने वाला इंतजार...
ना गलती हमारी थीं ना तुम्हारी...
थीं तो बस एक गलतफैमी फ़िरभी....
हम दोनों जुदा हो गए...
ना हमने तुमसे कुछ कहा...
ना तुमने कुछ सुना...
❤ का दर्द दिल की बाते es❤ मे ही राह गयी....
आज़ भीं रोते है तुम्हे याद कर...
फिर भीं हमारे ही, igo की वजह सें...
हम अपनी ही महोब्बत सें जुदा हो गए....। 😔😔😔-
आज़ कल चाय भीं अच्छी नहीं लगती तुम्हारे बिना...
जब सें तुम गए हो हमने चाय पीनी ही छोड़ दी...
फ़िरभी नजाने क्यू ये दिल पागल सा है...
जब भीं बैठते है...
बिना वजह चाय क दो कप बना ही लेते है....।
यही उम्मीद सें की कभी तो तुम वापस आओगे....
हम युही घंटो बैठ चाय पीते रहेंगे...
चाय पीना तो बहाना बन गया...।
अब तो ना तुम हो...
ना चाय मे वो मिठास...-
अकेले ही थे...
अकेले ही रह गए...
कुछ पल का साथ देकर हमको
तन्हा छोड़ गए....।
कैसे करें अब महोब्बते इश्क़ पर यकीन...???
जब साथ निभाने की बारी आयी तो
खुद ही रास्ता बदल दिए.....।
अकेले ही थे... जहा मे
अकेले ही रह गए...।
-
नयी राह है, नयी दिशा है, नयी मंजिल को पाना है...।
हर पल नयी मुश्किलें नये रास्ते हमें बनाने है...।
वादा है खुद सें खुद का...
हर खतरा हम उठाएंगे.....
मंजिल तक जाने क लिए जान तक लुटाएंगे...।-
याद करके क्या करोगे जनाब...
ना मिलने के बहाने हजारों किया करते है...। आप तो तशवीर देख कर भीं दिन निकाल देते हो....।
पर हम क्या करें????
हमारे पास ना तुम हो ना तशवीर.... 😔😔
-