मांगे हुए वक्त्त की चाहत किसको हैं...
बिन मांगे वक्त्त की इबादत सबको हैं!!!-
Follow n Share❤
Welcome to my World🥰
Love is in the air❤
होंठों पर खामोशी हैं दिमाग में शोर हैं...
दिल के जज्बातों पर अब कहाँ मेरा जोर हैं!!!-
ये शायरी और ये नज्में सब उसकी यादे है...
ये कुछ वक्त्त की चाहते थी अब सब फ़रियादे है!!!
-
कष्ट भरे इस जीवन में शिव को निहार ले...
शिव के दर्शन मात्र से अपना जीवन सुधार ले!!!
-
खुश रहने का हर नुस्खां आजमा लिया,
झूठी हंसी से भी अपना गम छुपा लिया...
चाहतों के जंजाल में उलझ गयी सब ख्वाहिशें,
ना चाहते हुए भी अब ख़ामोशी का रूख अपना लिया!!!-
कुछ सपने देख लू तुम्हारे साथ तुम कहो तो,
सात फेरे ले लू तुम्हारे साथ तुम कहो तो...
बांध लो तुम ना टूट सके उस ढोर से मुझे,
जिंदगी तुम्हारे साथ गुजार लू तुम कहो तो॥-
कोई उसे समझा दे, कोई उसे बुला दे,
कोई तो दे दे फरमान इस मोहब्बत का उसे...
कोई तो उसे इस दिल का रास्ता दिखा दे!!!-
मेरी मोहब्बत की गहराईयाँ सागर से नाप लो तुम,
मेरे इंतज़ार की लंबाईयाँ चाँद से नाप लो तुम...
और चलों ना यकीन हो इन कसमों वादों पे तुम्हें,
तो मेरी जान बस एक बार मेरी मोहब्बत आजमा लो तुम!!!-
इंतज़ार है अब उन आँखों का जो इंतज़ार करें मेरा...
बस यूँ ही दिल लगी करना ये सब अंदाज नहीं है मेरा!!!-
शहरों से निकल के सूकून ढूंढने पहाड़ों पर जातें है लोग...
फिर उन्हीं किस्से कहानियों को अंजानों के संग दोहराते है लोग!!!-