किरीट जोशी   (©किरीट जोशी)
150 Followers · 1 Following

...अनंत का अंत...
Joined 31 August 2017


...अनंत का अंत...
Joined 31 August 2017

छल लग जाया करता था बहुत...
उन गाड़ गधेरों में...
सोचता हूं...
तो मन में बस यही आता है..
वो यक्ष अब कहां रहते होंगे...
जो झपक जाया करते थे गाड़ गधेरों में...
आ जाया करता था तेज बुखार...
कंपकंपाते हुए कभी दिन में उतरता और रात में चढ़ता...
किसे सताती होंगी उन अनंत औरतों की आत्माएँ...
जो बरसों पहले खुद किसी श्राप का शिकार हो जाया करती थीं..
पहाड़ के हर गांव में....
क्या आज भी वो आत्माएं झपकती होंगी...
क्या आज भी भिभूत की राख माथे पर मल कर...
और परख के कुछ दाने राई के लाल मिर्च पर...
क्या वो रात का तेज़ बुखार आज भी...
ठीक हो जाया करता होगा...…
सोचता हूं...
जब ये पहाड़ इतने विस्मयकारी हुआ करते थे...
तो आज क्यूं सूने पड़े हैं...
वह गधेरे जहां अंत एक राख के रूप में बहकर...
गंगा में मिल जाया करता था...
कहां गए वह पहाड़ वह गधेरे और वह यक्ष...

-



अच्छी किताबें किसी भी इंसान के सभ्य होने की पहली निशानी होती है...

Good books manifest the true sign of humans character...

-


13 AUG 2023 AT 12:20

मरघट ना घटता बस सजता
दावग्नी के यौवन से
देखो कैसे लाल धधकता
तृप्त अतृप्त सारी इच्छाऐं
भस्म करता वेदना की कराहें
जाने कितने काल खंड से
इसने नित श्रृंगार किया
इस मरघट ने पल पल
धधक धधक उपहास किया

चाहे हो विद्वान, महात्मा
अभिमानि या महाज्ञानी
सबका इसने ग्रास लिया
ये श्वेत सी खोपड़ियां
अकड़ ज्ञान की जो दिखलाती थीं
तोड़ी फोड़ी गई यहां सब
शून्य इनका सब सार किया
इस मरघट ने पल पल
धधक धधक उपहास किया

-


6 AUG 2023 AT 21:00

उस शाम की बात भी अजब थी
स्याही की दवात में
मय बंद थी
कलम क्या डूबी
क्या खुमार चढ़ा
ना शब्द रुके
बस उस कागज़ का इश्क़ परवान चढ़ा

-


6 FEB 2023 AT 19:38

जनाज़े निकल गए इस क़दर , फ़ुर्क़त तन्हाई में...
कि मेरा माज़ी भी ,अब हँसता है मेरी ख़लिश पर...

-


25 SEP 2022 AT 14:37

चाय पीने का वास्तविक आनंद लेने के लिए,इसकी मीठी सुगंध में खो जाने के लिए,इसका वास्तविक स्वाद चखने के लिए तथा कप की गर्माहट महसूस करने के लिए हमारा 'इस' पल में होना बहुत जरूरी है;वर्तमान के प्रति पूरी तरह सजग और होशपूर्ण..यदि हम गुज़रे कल की घटनाओं में अटके होंगे या आने वाले कल की चिन्ताओं में उलझे होंगे..तो होगा यह की जब हम गर्दन झुकाकर कप की ओर देखेंगे तो पाएंगे कि चाय ख़त्म हो चुकी है..हमने पी ली,पर हमे याद नहीं क्योंकि हम वर्तमान के प्रति ,चाय पीने के प्रति सजग नहीं थे...."जिंदगी भी चाय के उस कप की तरह ही है..."

-


2 AUG 2022 AT 20:19

ना जीने की खुशी
ना मौत का ग़म
थम रही हैं साँसे
हल्के हल्के....

-


26 JUN 2022 AT 14:24

मैं तो वही मासूम सा एक कागज़ था..
कुछ भारी शब्दों ने..
कुछ चमकीली स्याहियों ने..
मुझे अमीरों का बना दिया...
मैं तो वही मासूम सा एक कागज़ था...

-


26 JUN 2022 AT 14:03

ज़िन्दगी को कहानी न समझ ए नादां
कहानियों का कोई किनारा नहीं होता..
यूं तो हज़ारों नाव दिखती हैं साहिल में
हर माझी का मुसाफ़िर पुराना नहीं होता...

-


26 JUN 2022 AT 13:50

दास्तां वह नहीं कि हम कुछ सुना रहे हैं..
कुछ हसरतों की गुंजाइशों से..
कुछ विफलताओं की तकदीरों से
बस कहानी है..
कहानी लिखे जा रहे हैं..

-


Fetching किरीट जोशी Quotes