Kiran Rani   (Kiran)
117 Followers · 14 Following

Joined 13 September 2018


Joined 13 September 2018
1 JUL AT 19:21

हज़ारों मुश्किलें आती है लेकिन,
भरोसा है मुझे मेरे नाथ पर ही बेपनाह|

भरे तूफ़ानों से निकाल कर मेरी कस्ती,
किनारों पर इसने इसने ही तो लगाई है|

मेरी औकात क्या है कि अना को पाल पाऊँ मैं,
ज़रा सी हरकते होगी और मैं फ़ना हो जाऊँगा|

थामा हाथ इसने है बहुत ही खुशनसीबी है,
कि एक करम हुआ इनका पुश्ते भी तार देंगे यें|

है भरोसा एक मुझे मेरे महादेव तेरा है,
तूफ़ानों कि भीड़ में भी तूने ही साथ देना है|

-


30 JUN AT 2:38

Present in each and every moment dear
Experience everything without fear,
Accept whatever you love and leave craps,
Climb up diligently and create new trends,
Ease, joy, glory will definitely flow my dear friends.

-


30 JUN AT 2:23

आप चाहें तो उतार लाये कायनात को ज़मीन पर,
फ़कत हौसला, जुनून पागलपन की हर हद को तोड़ना होगा|

यूं ही नही ख़ुदा किसी किसी पर मेहरबां होता है 'किरन',
ना जाने उस शक़्स ने कितने दिन रात खुद को जलाया होगा|

-


27 JUN AT 19:23

खाली हो जाओ खुद की पहचान से 'किरन'
इबादत का मज़ा खुद को खोने के बाद आता है|

-


9 APR AT 13:55

Before I go to bed,
All the worries I shed.
Remember the whole day,
I Do gratitute and pray.
Plan another day & the way,
With Having new hope say.
If hardship comes at any day,
Smile with grace & respect pay.
In a nut shell I gratitude pay,
Before Kiran go to bed every day...

-


16 SEP 2024 AT 11:54

ना ज़ाया कर वक़्त इन इधर उधर की बातों में,
चल लगा खुद को अपना किरदार बनाने में।

वक़्त कम है बहुत गर सपनों को हकीकत करना है,
घुट घुट कर क्यों जीना शेरों सा जीकर मरना है।

कोई और न आयेगा तेरा तुझसे बेहतर मिलवाने में,
गर गिरे कहीं तो उतारे जाओगे कई पैमानों में।

छोड़ वक़्त को बर्बाद करना और इंतज़ार करने में,
औरों को मिले फिर तू हमेशा उनकी वाह वाहो में

ना ज़ाया कर किरन वक़्त अपना बेवजह,
की इधर उधर की बातों में...

-


24 JUL 2024 AT 10:48

When I started to appreciate things in life,
Joy, happiness always come &I feel alive.
Surrendering to God & paying Gratitude,
Enjoying life fully, breaking ego & attitude.
I love my life since I appreciate things in life,
'Kiran' always feels happy & have a dream life.

-


23 JUL 2024 AT 19:25

गुमां है सबको और कहते है दूसरों को,
की तू जानता नही है आख़िर मैं कौन हूँ।
यही बात कोई पूछता ही नही ख़ुदा से,
ए-खुदाया बता मुझे आख़िर मैं कौन हूँ।
नापते रहते है कमियां दूसरों में दिन रात,
काश ख़ुद को खंगाल सोच पाते मैं कौन हूँ।
बदल जाते है मायने हर बात पर दूसरों से,
क्योंकि सवाल हर बार आता हैं मैं कौन हूँ।
काश समझ पाते हम औकात और सुधार कर,
कह पाते खुदा से खुदा मैं तेरी ही एक 'किरन' हूँ।।

-


6 JUN 2024 AT 19:24

2 things that make life easier
Right set of mindset.
full of positive thoughts,
and took action proper.

-


8 APR 2024 AT 11:05

दूसरों को दोष क्यों देना बेवजह,
जब हमारी सोच ही बनाती संसार है।
थोड़ा सा करे सुधार और शुक्राना 'किरन',
सब कुछ जीवन में खूबसूरत खुद ब खुद होगा।।

-


Fetching Kiran Rani Quotes