🌹 ROSE DAY 🌹
आज न जाने कितने दिल तोड़ अायेंगे..
नये को रोज देंगे, पुराने को छोड अायेंगे।।
न जाने आज कितनो का दिल तोड़ अायेंगे।।।-
फरवरी कि बहार सबपे नजर आये।।
हर एक चेहरा प्यार के रंग मे रंगा नजर आये।।।
सब पे प्यार का रंग चढ़ जाए ❣️-
LOVE YOUR SELF....
क्योकि खुद को खुद से ज्यादा कोई प्यार नही कर सकता और न समझ सकता है।।।।।-
ये जुल्फे भी आपको हैरान कर देंगी।।
मेरी सादगी से आपको परेसान कर देंगी ❣️
वक़्त होगा तो इन जुल्फो मे उलझ कर
देख लेना, ये खुद का गुलाम कर देंगी ❣️-
ये रात भी गुजर जायेगी।।
मोहब्बत थी, मोहब्बत है, मोहब्बत रहेगी, तू कुछ न कर पायेगी।।
ये जिंदगी ❣️-
दिल जिसे चहता है...
वो किसी ओर को चहता है।।
ये खुदा वो जिसे चाहे, वो भी किसी ओर को चाहे।।
💔
-
कई ऐसे राज है जो दिल मे दबाये बैठे है...
कैसे बताऊँ मैं किसी को किस कदर हम अपना दिल दुखाये बैठे है।।।
और ये मौत है, जो दस्तक देती नही, ये ज़िंदगी भी सकुन के पल लाती नही.... 💔-