ग़म की दुनिया रहे आबाद 'शकील'
मुफ़लिसी में कोई जागीर तो है
शकील बदायुनी-
भावुक,
अब तो उतनी भी मयस्सर नहीं मय-ख़ाने में
जितनी हम छोड़ दिया करते थे पैमाने में
दिवाकर राही
-
कार 🚗 चलाते वक्त सीट बेल्ट
बाइक 🏍️चलाते समय हेल्मेट
अवश्य पहने
आपकी जान आपके लिए शायद नही,
पर
आपके चाहने वालो के लिए कीमती है
*******जनहित में जारी*******
-
रुख़-ए-रौशन के आगे शम्अ रख कर वो ये कहते हैं
उधर जाता है देखें या इधर परवाना आता है
दाग़ देहलवी-
अगर फ़ुर्सत मिले पानी की तहरीरों को पढ़ लेना
हर इक दरिया हज़ारों साल का अफ़्साना लिखता है
बशीर बद्र-
सुना है उस के बदन की तराश ऐसी है
कि फूल अपनी क़बाएँ कतर के देखते हैं
अहमद फ़राज़-
लोकतंत्र के यज्ञ में आपका मत यानी आपकी आहुति है। इंदौर के महान मतदाताओं से आग्रह पूर्ण निवेदन है कि आप यज्ञ में आहुति अवश्य डाले एवं अन्य लोगो को मतदान हेतु प्रेरित करे। सही आहुति आपको शांति,सद्भाव समृद्धि प्रदान करेगी।
।।राष्ट्र विकास में दे अपना सहकार
आपका मताधिकार आपकी सरकार।।
किरण निगुडकर-
मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक क्या की आप पार्टी के विधायक ने पोलिटिकल हैंड स्ट्राइक कर दी। आज 4 दिन होगये सर जी घर से बाहर नही निकले ।
😂😂
एक तो चुनाव का मौसम ऊपर से गाल सुज़ा हुआ-
पुणेरी पाटी
46% मतदान झाले म्हणून आम्हाला दोष दयऊ नका आम्ही पुणेरी आपली मत वर्षभर देत असतो । आम्ही तोंडा द्वारे मत देतो बोटा ने नव्हे।😂
सूचना समाप्त-
बोसा होंटों का मिल गया किस को
दिल में कुछ आज दर्द मीठा है
मुनीर शिकोहाबादी
-