Kiran Nigudkar   (संकलन)
95 Followers · 51 Following

शायर नहीं, अच्छी शायरी और कविताओं का प्रशंसक ।
भावुक,
Joined 12 January 2017


शायर नहीं, अच्छी शायरी और कविताओं का प्रशंसक ।
भावुक,
Joined 12 January 2017
15 JUL 2019 AT 16:49

ग़म की दुनिया रहे आबाद 'शकील'
मुफ़लिसी में कोई जागीर तो है

शकील बदायुनी

-


15 JUL 2019 AT 15:55





अब तो उतनी भी मयस्सर नहीं मय-ख़ाने में

जितनी हम छोड़ दिया करते थे पैमाने में
दिवाकर राही

-


12 JUN 2019 AT 12:22

कार 🚗 चलाते वक्त सीट बेल्ट
बाइक 🏍️चलाते समय हेल्मेट
अवश्य पहने
आपकी जान आपके लिए शायद नही,
पर
आपके चाहने वालो के लिए कीमती है

*******जनहित में जारी*******

-


27 MAY 2019 AT 15:16

रुख़-ए-रौशन के आगे शम्अ रख कर वो ये कहते हैं

उधर जाता है देखें या इधर परवाना आता है

दाग़ देहलवी

-


26 MAY 2019 AT 22:15

अगर फ़ुर्सत मिले पानी की तहरीरों को पढ़ लेना

हर इक दरिया हज़ारों साल का अफ़्साना लिखता है

बशीर बद्र

-


24 MAY 2019 AT 15:23

सुना है उस के बदन की तराश ऐसी है

कि फूल अपनी क़बाएँ कतर के देखते हैं

अहमद फ़राज़

-


13 MAY 2019 AT 13:41

लोकतंत्र के यज्ञ में आपका मत यानी आपकी आहुति है। इंदौर के महान मतदाताओं से आग्रह पूर्ण निवेदन है कि आप यज्ञ में आहुति अवश्य डाले एवं अन्य लोगो को मतदान हेतु प्रेरित करे। सही आहुति आपको शांति,सद्भाव समृद्धि प्रदान करेगी।
।।राष्ट्र विकास में दे अपना सहकार
आपका मताधिकार आपकी सरकार।।
किरण निगुडकर

-


24 APR 2019 AT 14:56

मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक क्या की आप पार्टी के विधायक ने पोलिटिकल हैंड स्ट्राइक कर दी। आज 4 दिन होगये सर जी घर से बाहर नही निकले ।
😂😂
एक तो चुनाव का मौसम ऊपर से गाल सुज़ा हुआ

-


24 APR 2019 AT 13:52

पुणेरी पाटी
46% मतदान झाले म्हणून आम्हाला दोष दयऊ नका आम्ही पुणेरी आपली मत वर्षभर देत असतो । आम्ही तोंडा द्वारे मत देतो बोटा ने नव्हे।😂

सूचना समाप्त

-


29 DEC 2018 AT 14:47

बोसा होंटों का मिल गया किस को


दिल में कुछ आज दर्द मीठा है


 

मुनीर शिकोहाबादी

-


Fetching Kiran Nigudkar Quotes