Kiran kumar  
43 Followers · 5 Following

वक्त गुजर जाएगा।
Joined 9 April 2020


वक्त गुजर जाएगा।
Joined 9 April 2020
11 NOV 2021 AT 15:28

ये बातें बातें नहीं कोई जरूरत है तेरी
खुल कर बता क्या नियत है तेरी
ये जो हंस हंस कर बात करता है कुछ वक्त तू
कोई मजाक हु मैं यही याद करवाता है ना तू
कुछ देर दो कदम तू साथ चल
प्यार के नाम पर झूठी बातें ना करें
मैं एक रिश्ता हू
अपने बिस्तर की प्यास बुझाने में मुझे यू बर्बाद ना कर

-


14 JUN 2021 AT 18:14

,, यह खुद पर जुल्म😔 कैसा । कलेजा मेरा दर्द से चीखा ऐसा। कह दो उस बेवफा से कहीं और जा बसे । नहीं जान जाने का डर अब मुझे

। यह गम कैसा। मर्जी वह चलाएं अपनी । 😥रोए हम । यह जुल्म कैसा । मर्जी अपनी जो चाहे वहां जाएं । जो दिल तोड़ कर जाए। वो मर ही जाए तो अच्छा

-


24 SEP 2020 AT 9:04

क्या ढूंढ रहे हो यहां वहां मैं कहीं खो गया हूं तुम्हें क्या बताऊं कहां हूं मैं| मैं खुद परेशान हूं। कहां आ गया हूं मैं |यह मोहब्बत सिर्फ सुनने में अच्छी लगती है। मैंने करके देखी मोहब्बत भीड़ में भी अकेला हो गया हूं। लोग शराब के सहारे मोहब्बत को भुला देते हैं। मैं पी लू शराब तो मरने निकल पड़ता हूं। ऐ खुदा ये कैसी मोहब्बत कर ली है मैंने

-


13 SEP 2020 AT 7:56

हम आ गए हैं महफिल में कोई इंतजाम तो होगा, सूरज ढल गया तो क्या रोशनी का कोई तो इंतजाम होगा। हम रोए और शराब भी ना पिए। ऐसा कहां होगा। हर दर्द लिखेंगे। आज अपनी कहानी का अगर किसी को डर है। पोल खुल जाने का तो महफिल छोड़ दे। हमें कहां गम है किसी के चले जाने का।

-


12 AUG 2020 AT 9:56

दिल में दर्द है तो बयां कर हर किसी पर इल्जाम क्यों लगाता है यहां सब मुर्दे हैं इश्क की आग लगाकर डराता किसको है, ये जो इश्क है बड़ा बदनाम है वफ़ा की बातें करके अपने दिल को क्यों तड़पा रहा है?

-


12 AUG 2020 AT 8:15

सपने देखा करो कभी सपनों में आया करो यह जमाना साथ में हमें कहां जीने देता है तुम रात के अंधेरों में हमसे मिलने आया करो 😥😥😥

-


12 AUG 2020 AT 8:11

दिल💔 में जो कुछ भी था, सब कुछ दफना दिया इन पन्नों पर फिर भी उस बेवफा की याद आई है और लोगों का कहना है बेवफा अब भी मेरे दिल में है सोच रहा हूं माचिस की तिल्ली से आग लगाई जाए खुद को।😥

-


10 AUG 2020 AT 21:27

Kiran kumar shayari

Best video shayari youtube

-


22 JUL 2020 AT 20:34

Please ek bar Jarur Dekhen
😥😥😥😥😥😥😥😥😥😥😥
YouTube per search Karen Kiran Kumar shayari aapko best heart broken shayari Milenge

-


26 JUN 2020 AT 21:18

Vah uski yaden Jo Aaj Bhi Mere Jahan Mein Hi Teer ban kar jakhm deti hai mujhe Mein Mata isiliye Nahin Kyunki Aaj Bhi tasvir Hai Dil Mein uski.

-


Fetching Kiran kumar Quotes