उसके साथ गुजरा हर लम्हा खूबसूरत था
उसकी याद बहुत आयेगी...
वो ना सही..
उसके बाद उसकी यादे हर दफा आँखो
मे हल्की सी नमी और मुस्कुराहट
छोड़ जायेगी 😞-
कई दर्द कई शब्द
Broken but beautiful
शायरी नही आती.... But
I will Write ... read more
किसने कहा कि सिर्फ दिल 💙 धड़कता हैं
तुझे 🤔 सोचू तो मन धड़कता है
देखू तो आँखे🥺
लिखूँ तो उंगलिया धड़कती है
मिलू तो बाहें👫-
हसरते ऐसी की किसी वक़्त ऐसे चीखु कि😫
कलेजा बाहर आ जाए और दिमाग़ धमाके से फट्ट जाए-
अजीब दिन होता है ये जनम दिन
किसी को सबर नही होता
किसी को खबर नही होता
किसी को कदर नही होता-
एक घूटन सी होती है इस दिल के अंदर...🌚
जब कोई दिल मे तो रहता है मगर साथ नही..💙
-
मोहब्बत को तरस जाऊंगी
मगर तुमसे दोस्ती का रिश्ता
कभी नही निभा पाऊँगी.-
रोज ख्वाबो मे जीती हूँ वो ज़िंदगी
जो तेरे साथ मैंने हक़ीकत मे सोची थी-
जिसे इतना टूट कर प्यार 💙 किया हो...
उसे भुलाना आसान नही होता..
भुला पाते है क्या हम कभी..?
कि झूट कह देते है खुद से ही...
कि भुला दिया 💔-
वक़्त ⌚ की नज़ाकत को समझिये
इतिहास गवाह हैं...
कामियाब जो इंसान नही है उसकी
सच्ची ❤ मोहब्बत को भी
ये बड़ी गाड़ियों वाले ले जाते हैं...-