किसी और के साथ अपने, संघर्ष की तुलना मत करो!
दूसरों की सफलता से निराश न हों!
अपना रास्ता बनाओ और कभी हार मत मानों...-
Kiran Joshi
(✍ Kiru joshi)
662 Followers · 1.1k Following
सितारें तो आसमान में चमकते हैं😊 I.P.S. 👮♀️❤जुनून है मेरा इन्हें ⭐कन्धों पर चमकाने क... read more
Joined 20 October 2019
10 MAR 2021 AT 9:20
24 FEB 2021 AT 11:34
किसी भी उम्मीद के बिना,
हमेशा सबका अच्छा करने की कोशिश करतीं हूँ,
क्योंकि किसी ने मुझसे कहा है की, जो लोग फूल बेचते हैं, उसके हाथों में हमेशा खुश्बू रह ही जाती है!-
24 FEB 2021 AT 10:49
बस एक सच्चा दोस्त ही हर पल
बस एक सच्चा दोस्त ही,
हर पल मेरा साथ निभायेगा,
शुख़ में साथ न हो, 👌
दुख मे भागता चला आएगा,
निभायेगा हर वादे को,
जिसको कभी नहीं बतायेगा,
जब भी पड़ जाओगे अकेले तुम,
सिर्फ वही तो संभालने आयेगा...!
-
20 FEB 2021 AT 8:46
मांगना ही छोड़ दिया
हमने वक्त किसी से
क्या पता उसके पास इंकार का भी
वक्त ना हो..!-
20 FEB 2021 AT 7:54
Kabhi tujh par musibat aaye toh
Mujhe yaad karna mere dost,
Salah nahi tera sath dungi!
-