पिता के वचन का मान राम है,
जानकी का अटूट अभिमान राम है,
मर्यादा की पुस्तक का नाम राम है,
नगर अयोध्या तीर्थ धाम राम है।-
दादा ने अपनी कृपा को अपार बरसाया है,
हर घर में आज सुनहरा अवसर आया है,
हर मन आज प्रफुल्लित और आंखों में नीर है,
अरसे बाद दादा की पूजा का अवसर पाया है।— % &-
हर मुश्किल घड़ी में देश के वोह सहायक थे,
हिंद की सीमा के वोह सकुशल संचालक थे,
कांपता दुश्मन जिनके नाम से हर समय,
रावत साहब से सिंह हमारे सेना नायक थे।-
हो कितनी गर्मी बर्फ़ हमारा जम जाएगा,
है कप्तानी क्या वो तुम्हे अब दिखलाएगा,
हो कितनी विराट सेना वो धूल तुमको चटाएगा,
जब शेरो के साथ माही तुमसे टकराएगा।।
-
सवा सौ करोड़ की समस्याओं का ये समाधान है ।
उनके दिल में धड़कता हरदम हिंदुस्तान है ।
विकास की इस गाड़ी को सही पथ वो दिखलाते।
नभ के ध्रुव तारे के समान हमारे प्रधान है।।-
कुंडलपुर के राजकुमार के गुण गाएंगे
हर्ष उल्लास के साथ पारणा झुलाएंगे
है उत्तम दिन ये पर्वधिराज पर्युषण का
आज गुरुवर प्रभु वीर जन्म को गाएंगे-
इस राखी ना कोई पलको में नमी छाई हो,
इस राखी खुशियों संग सबकी सगाई हो,
इस राखी हैं प्रार्थना उस परवरदिगार से,
इस राखी सुनी ना एक भी कलाई हो।।-
तारा होती है अपने भाई के नयन का,
महकता फूल है ज़िन्दगी के चमन का,
बस एक ही सपना देखता है भाई ,
घर नहीं महल हो हर एक बहन का।।-
जिनके क़दमों की आहट से सारा ब्रह्माण्ड डोला है,
जिनके क्रोध की गरमाहट में हरदम धधगता शोला है,
जिनके आगे झुके सुर असुर, वो शक्ति के आगे झुक गया, देवो का ही देव कहलाया ; वोह मेरा प्यारा भोला है।।-
वो ताल ठोक के सवाल में खुमार था,
वो पत्रकारिता के दंगल का सरदार था,
कुछ ऐसी छाप छोड़ गया वो हम सब पर,
सबकी यादों में वो बेमिसाल पत्रकार था।।
-