गर्माहट की तलब सी लग रही है।
-
➡️12 September on ... read more
No matter how boring the book was.
You always made it so interesting and fun.
That your classes were always magical.-
बोलने के लिए पर उनके सामने आते ही लब सील से गए,
और हम लफ्जों से कुछ ना बोल पाए।
नैनो ने ही हाल-ए -दिल सब ब्यान कर दिया।।-
मुझे वो अपना कहने वाले "रिश्तेदार" बिल्कुल नहीं पसंद,
जो अपनों की "मदद" तो सिर्फ एक बार करते हैं,
पर जताते हजार बार है।।-
आपके "degree's" और "certificate's " महज एक काग़ज का टुकड़ा है।
क्योंकि "अच्छे संस्कार"और आपकी असली "शिक्षा" तो आपके "व्यवहार" से झलकती है।-
कड़ी इम्तिहानों से गुज़रकर ही तो
ज़िंदगी के कठीन सफ़र में,
हम अपनी मंज़िल को हासिल करने में,
सफल हो पाते हैं।-
ही तो ज़िंदगी के कठीन सफ़र में हम
अपनी मंज़िल को हासिल करने में,
सफल हो पाते हैं।-
"अवसर" तो सभी को मिलता है।
बस फर्क़ सिर्फ़ इतना है कि कुछ लोग अवसर का भरपूर लाभ उठाते हैं, और सफ़लता उनके कदम चूमती है।
और कुछ लोग उस "सुनहरे अवसर" को अपनी गलतियों के कारण गवां बैठते हैं।
और फ़िर ज़िंदगी भर पछताते रहते हैं।-