kiran Bhargav   (Hurthacker 04)
251 Followers · 70 Following

two liner specialist✍️
Banarasiya❤️
Joined 21 April 2019


two liner specialist✍️
Banarasiya❤️
Joined 21 April 2019
21 MAR 2022 AT 11:03

ये रात मेरे कानों में बस इतना कह गई,
यार... तेरी मोहब्बत तो अधूरी रह गई।

-


17 MAR 2022 AT 18:42

सही वक्त पर बदल लिया तुमने मिज़ाज अपना,
वरना हमारी बात मैं घर में बताने वाला था..।

-


14 MAR 2022 AT 22:00

मत पूछो की कितनी अहमियत है तुम्हारी
मेरे बनारस से मन में गंगा सी कीमत तुम्हारी❣️

-


14 MAR 2022 AT 21:28

कुछ पाक मोहब्बत उस वक्त आख़िरी सांस ले रही होती है,
जब घर वाले पूछते हैं वो या हम..।

-


13 MAR 2022 AT 7:23

मेरी बातों में जब भी नाम, तुम्हारा आया था
मुझे लगा यूं, सुकून भरा कोई इशारा आया था,
मैं बैठी देख रही थी,एक पुरानी एल्बम हमारी
तुम्हारा गुस्से में फोटो, बड़ा ही प्यारा आया था..!

-


4 MAR 2022 AT 12:20

तुम Russia सी powerful
मैं Ukraine सा मासूम प्रिये,
तेरे पास atomic Power है
मैं बंदूकों का ढेर प्रिये ❣️

-


14 OCT 2019 AT 21:47

Mana ki tum lafzon ke baadshah ho,
Per ham khamoshi pe raaj karte hain..!!

-


31 AUG 2021 AT 17:55

Paid Content

-


24 JUL 2021 AT 22:20

थोड़ा थक सा जाता हूं अब मै
इसलिए, दूर निकलना छोड़ दिया है
पर ऐसा भी नहीं है की अब
मैंने चलना ही छोड़ दिया है..
फासले अक्सर रिश्तों में
अजीब सी दूरियां बढ़ा देते हैं,
पर ऐसा भी नहीं है कि अब मैंने..
अपनो से मिलना ही छोड़ दिया है।
हां जरा सा अकेला महसूस कर रहा हूं..
खुद को अपनो की ही भीड़ में
पर ऐसा भी नही है कि अब मैंने
अपनापन ही छोड़ दिया है.
याद तो करता हूं मैं सभी को
और परवाह भी करता हूं सबकी
पर कितनी करता हूं..
बस, बताना छोड़ दिया है।

-


16 JUN 2021 AT 20:10

मैं हर रात उसे अपने किस्से सुनाती हूं
हर रोज मुझसे लड़ता और मुझे मनाता है
मेरे चेहरे की उदासी देख
वो मुझे हंसाता है
मेरी हर परेशानी का हल वो ढूंढ लाता है
मेरी आंखों में आसूं देख
वो भी थोड़ा चुप हो जाता है
ये भाई का प्यार है
जो मुझे उसके पास खींच लाती है!!

-


Fetching kiran Bhargav Quotes