King Kushagra   (King kushagra)
30 Followers · 28 Following

एक जिंदगी पढ़ने आए हो तुम,स्वागत है।
Joined 8 April 2017


एक जिंदगी पढ़ने आए हो तुम,स्वागत है।
Joined 8 April 2017
16 NOV 2021 AT 22:19

फिर हम,
सोच में पड़ गए,
उम्रदार हो गए अब,
बचपन हमारे।

-


16 NOV 2021 AT 10:17

तुम पकड़ के गाड़ी , शायद
मेरे गांव आओगे, मैं
मिलूंगा ही नहीं, उस
मकान पे कभी।

तुम पकड़ के गाड़ी , शायद।

-


21 AUG 2021 AT 12:42

किरणे तो मिलेगी ही दोस्त,
तुम बादलों के हटने का,
इंतजार तो करो।⌚💪✌️

-


13 AUG 2021 AT 12:24

मुख पर तेज है, अंग भभूती
गले सर्प की माला,
माथे चन्द्रमा, जटा में गंगा
शिव: का रूप निराला।

अन्तर्यामी, सबका स्वामी
भक्तो का रखवाला,
तीन लोको में बाट रहा है
ये दिन रात उजाला।

#हरा_हरा_महादेव।🙏🙇

-


21 JUL 2021 AT 22:17

खयालों में गुम एक काम लिए बैठा था,
अपने इश्क का यू पैगाम लिए बैठा था,
यकीन था मुझे के आज चाँद निकलेगा जरूर,
मैं उसके इंतजार में हाथो में जाम लिए बैठा था।

-


5 JUL 2021 AT 19:40

ऊंची तुम्हारी उड़ाने हैं,
ऊंचा तुम्हारा पहुंच है,
एक दिन तो छू ही लूंगा,
आसमान ही, तो तुम्हारी हद।

-


14 MAY 2021 AT 20:47


इंतजार-ए साम से - रात हो जाना,
धीरे धीरे हट ते बदलो का ,फिर वापस से आसमान हो जान,
इन तरस्ती आंखो मे फिर से कुछ हो गया,
फिर से इंतजार के हलचलों में दिल कही खो गया,

सुकून दिला , आफताब बन के
निकल भी आ अब तू ईद का चाँद बन के,

बच्चो का वो फिर खुशी से चिल्लाना,
इधर आ के देखो जल्दी से मामा,

है देखो कितना प्यारा दिख रहा,
सभी को मुबारक ईद का चाँद हमरा ...


🌛 ईद मुबारक ईद मुबारक 🌛



-


26 APR 2021 AT 1:35

अब कोई भी रात सवेरे में नही बदलती,

सपनो का नसा,
लत बन गई है हमारी ।

-


21 MAR 2021 AT 20:48

ईक्षा पालो तो ईक्षा पा लो,
वरना वहीं मृत्यु है.

-


9 MAR 2021 AT 8:25

हमने सूना था,मंजिल बढ़ते पीछे मुड़ के देखा नही करते,
बीते कल को भूल कर किसने मंजिल पाया है।
#Motivation -किंग कुशाग्र:

-


Fetching King Kushagra Quotes