फिर हम,
सोच में पड़ गए,
उम्रदार हो गए अब,
बचपन हमारे।-
तुम पकड़ के गाड़ी , शायद
मेरे गांव आओगे, मैं
मिलूंगा ही नहीं, उस
मकान पे कभी।
तुम पकड़ के गाड़ी , शायद।
-
किरणे तो मिलेगी ही दोस्त,
तुम बादलों के हटने का,
इंतजार तो करो।⌚💪✌️
-
मुख पर तेज है, अंग भभूती
गले सर्प की माला,
माथे चन्द्रमा, जटा में गंगा
शिव: का रूप निराला।
अन्तर्यामी, सबका स्वामी
भक्तो का रखवाला,
तीन लोको में बाट रहा है
ये दिन रात उजाला।
#हरा_हरा_महादेव।🙏🙇
-
खयालों में गुम एक काम लिए बैठा था,
अपने इश्क का यू पैगाम लिए बैठा था,
यकीन था मुझे के आज चाँद निकलेगा जरूर,
मैं उसके इंतजार में हाथो में जाम लिए बैठा था।-
ऊंची तुम्हारी उड़ाने हैं,
ऊंचा तुम्हारा पहुंच है,
एक दिन तो छू ही लूंगा,
आसमान ही, तो तुम्हारी हद।-
इंतजार-ए साम से - रात हो जाना,
धीरे धीरे हट ते बदलो का ,फिर वापस से आसमान हो जान,
इन तरस्ती आंखो मे फिर से कुछ हो गया,
फिर से इंतजार के हलचलों में दिल कही खो गया,
सुकून दिला , आफताब बन के
निकल भी आ अब तू ईद का चाँद बन के,
बच्चो का वो फिर खुशी से चिल्लाना,
इधर आ के देखो जल्दी से मामा,
है देखो कितना प्यारा दिख रहा,
सभी को मुबारक ईद का चाँद हमरा ...
🌛 ईद मुबारक ईद मुबारक 🌛
-
अब कोई भी रात सवेरे में नही बदलती,
सपनो का नसा,
लत बन गई है हमारी ।-
हमने सूना था,मंजिल बढ़ते पीछे मुड़ के देखा नही करते,
बीते कल को भूल कर किसने मंजिल पाया है।
#Motivation -किंग कुशाग्र:-