मुझे केवल स्वयंम को ढुंढना है,
बाकी सब तो Google पर है।
-
फूल अपनी खुशबू तब बिखेरती है
जब उन्हें सुबह जमा किया जाए
हर चीज का अपना एक वक्त होता हैं
जब तक वो वक्त ना आए मुझे अकेले रहना सीखना होगा किसी फूल की तरह .....
-
बिछड़ते वक़्त मेरे सारे ऐब
गिनाये उसने सोचता हूं जब
मिला था तब कौन सा हुनर था
मुझमें।-
हम किसी शख्स से तब तक लड़ते है
जब तक हमे उनसे प्यार की उम्मीद होती है
जिस दिन उम्मीद खत्म हो जाती हैं
उस दिन से लड़ना भी खत्म हो जाती हैं ...-
की छूट गए मुझ से दोस्त पुराने
मोहाबत ने भी दिल तोड़ दिया
मेरे हालात ने मुझे सहर ले आए
सपनो के खातिर अपना गांव छोड़ दिया।
-
Govt job.... Govt job... Govt job...
I don't like it ... I avoid... But !
My father like it...
So i Can't avoid ...-
आखों से गिरे आसू
नजरे से गिरे लोग कभी उठा नहीं करते
तो नही किसी के आसू गिरने की वजह बने और
नही किसी के नजरो में गिरे ।....
-
जिसको जैसा पसंद आऊ वो वैसा रखे मुझे
दोस्त ,आशिक, भाई, दुश्मन सब अच्छा हूं मैं।-
अब फरवरी में कुछ फालतू दिन आयेंगे😉😇
जीन से हमारा कोई लेना देना नहीं है😇😒😅🤣🤣-
जुल्म इतनी बुरा नहीं जितनी बुरी खामोशी हैं
बोलना सीखो बरना पीढ़िया गूंगी हो जाएगी।-