किनारे मिलते नहीं..   (KUSUM RAJPUTT-1199)
819 Followers · 234 Following

यहाँ प्यार होता है व्यापार बन कर
ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है..?
Joined 12 December 2019


यहाँ प्यार होता है व्यापार बन कर
ये दुनिया अगर मिल भी जाए तो क्या है..?
Joined 12 December 2019

वों जो मुझे बार बार हर तबाह करता हैं
बस एक शख्स की ख़ातिर मैं तेरा वार सहता हूँ..

-



शायद यही वक़्त अब रास्ते बदलने का
कुछ ख़त्म करने का कुछ शुरू करने का
बीती यादों का सिलसिला ख़त्म करने का
मसला सुलझाने का नहीं ख़त्म करने का

-



एक अरसा उम्र तबाह कर दी मैने उस पर
क्या किया हैं मैंने उसके लिया वों कहता हैं
उसके सारे गम समेटने के बाद

-



ज़र्रा ज़र्रा करके बिखर गया हूँ मैं ग़ालिब
अब मैं सुकून से मर जाना चाहता हूँ..

-



मिल जाता सुकून महज़ सोचने भर से तो क्या बात थी
मुक़्क़मल हों जाती ग़र सबकी मोहब्बत तो क्या बात थी?

-



घाव दिखते हैं सभी को मगर फ़िर भी
सभी गलती बताते औरत की है
ख़ामोश रहना हैं उसे हमेशा मगर फ़िर भी
सहने की फितरत औरत की है
आदमी कुछ भी कहे मगर फ़िर भी
घर की इज्जत बरकरार रखने की
जिम्मेदारी औरत की है..

-



ताल्लुकात अच्छे रखने के लिए लहज़े में मिठास ज़रूरी हैं..
पैसों हों न हों मगर पैसों का वहम दिखाना ज़रूरी है
मुसीबत कितनी भी पड़ जाये मगर मुस्कराना ज़रूरी है..

-



कर दी जाती हैं खामोश ज़ुबा अक्सर
बड़े घरों के महज़ राज दफ़नाने की ख़ातिर

-



अनेक बहाने पढ़ाई के
वों ज़ब छोटा बच्चा था, उसको जैसे ही पढ़ने के लिए या होमवर्क करने को बोलते तो उसका बहाना
1.भूख लगी है पहले कुछ खिलाओ,तब करूँगा।
2. टॉयलेट आ रहा हैं और फ़िर जैसे टॉयलेट का रास्ता मानो मीलों दूर हों गया हों 15 मिनट तक वहाँ पहुँच पाना.
3. मम्मी पोटी आ रही है. और फ़िर 1 घंटा टॉयलेट में
4. कुरकुरे लाने के लिए दुकान पर और फ़िर न जाने कितनी देर में आना।
5. सब बच्चे खेल रहें हैं मैं हीं नहीं खेलता, पहले खेलूंगा।
6. पापा जब आएंगे तब करूंगा.
7. मैं थक गया हूँ मुझे सोना हैं नींद आ रही हैं।
बहुत बहाने थे और आज भी वैसे हीं हैं बस उनका स्वरुप बदलता जा रहा हैं
टीवी देखने के बाद
एक्सरसाइज करने के बाद, खेलने के बाद न जाने क्या क्या
और किस किस के पास क्या बहाने थे 😊


-



मोहब्बत भी खैरात हों गई हैं अब, जिससे मतलब हों बाँट दो वही ज़रा सी..

-


Fetching किनारे मिलते नहीं.. Quotes