सुख दुःख सब उसके हाथ में ,
ये हिसाब कभी तोल कर न दो ।
वक्त खुद पैरवी करेगा इक दिन ,
जवाब कभी बोल कर न दो ।।
-
disclaimer -
There is no connect... read more
परेशानियाँ हैं तो क्या....खुदा भी तो है ,
नादानियाँ हैं तो क्या ....खुदा भी तो है ।
वक्त तो हमेशा से ही चौंकाता रहा है ,
हैरानियाँ हैं तो क्या .....खुदा भी तो है ।
हर रोज महफिल नसीब नहीं होती यहाँ,
वीरानियाँ हैं तो क्या ....खुदा भी तो है ।
मिलेगा रब जरूर किसी फरिश्ते के जैसे ,
शैतानियाँ हैं तो क्या ....खुदा भी तो है ।
होगी रहमत हम पर भी ,बस गैरों पर ही ,
महरबानियाँ हैं तो क्या...खुदा भी तो है ।।
-
*हरियाणवी स्पेशल*
धाकड़ छोरी के धाकड़ भाई😎 ,
आज के दिन इस बढ़ीया से दिन😊 ,
बस यही दुआ है तेरे ताईं 😀
तेरी होजे खूब कमाई 💵💴,
फेर करिए तू भी सगाई 💍,
आवै चालू सी लुगाई 😂,
तेरी करै खूब खिंचाई 😂,
पर तेरा swag बना रवै यूंही😎 ,
चारों कानी हो भाई भाई 😎।।
-
यूंही अचानक yq पर ,दो हरियाणवी टकरा गए ,
हमारी जुगलबंदी देख कर भाई ,सारे ही चकरा गए ,
फिर भाई बहन ने मिलकर ऐसी आफत मचाई ,
जलने वालों की तो जैसे ,देखो शामत आई ,
तू बात ऐसी बोल देता , जो हमसे ना कही जाए ,
लड़कियों को हिम्मत मिले, लड़कों को शर्म आए ,
नारी शक्ति पर जब लिखे ,सबको पछाड़ देता है ,
attitude की बात पर तो ,लठ ही गाड़ देता है ,
देखना भाई एक दिन तू ,ऐसा मुकाम पाएगा ,
अपनों को खुशी होगी ,बैरी जल जल जाएगा ,
बाहर से सख्त है थोड़ा ,पर अन्दर से नेक है ,
भाई prince मेरा ,लाखों में एक है ।।-
मैं पत्ता बनकर गिर गई कब की तेरी डाली से ,
तू कैसा वृक्ष है जो अब भी सूखने नहीं दे रहा ।।-