ITS YOU !!
-
दिल रब़्त से निकला, तो मलाल में फँस जाएगा,
कुरबत ना सही, हाल-ए-कर्ब से संभल जाएगा।
दिल से जो लगा, वो दिल के मुत्तस्सिल कहाँ आएगा,
मुसलसल बेदिली से दिल्लगी कहाँ जीत पाएगा।
दिल चाहे, तो हर अदावत मुरव्वत में बदल जाएगा,
बच्चों सा दिल, फक़त इस आस के अब्र बनाएगा।
दिल बच्चा है, तो चार खिलौनों से बहल जाएगा,
कुछ देर खेलेगा, फिर ये भी थक कर सो जाएगा।
दिल जब हर मुख़्तलिफ गुहार लगाकर थक जाएगा,
शायद तब इसे भी कोई आश्ना-ए-यार मिल जाएगा।-
वो जो मन की चिता पर जल कर राख हो चुके थे, उन्हीं ख़्वाहिशों की अस्थियों को आज मैंने आंसुओं की नदी मे विसर्जित कर दिया।
-
एक कवि के पास जो सबसे खूबसूरत चीज़ होती है, वो होती है उसकी कल्पना, जिससे वो, एक और भी ज़्यादा खूबसूरत चीज़ पैदा करता है, जो होती हैं उसकी कविताऐं, जिनमें वो दुनिया की हर खूबसूरत चीज़ को, बड़े ख़ूबसूरती से उतार देता है।
-