khyati priya   (Khyati)
2.1k Followers · 124 Following

Insta id- @khyati.priya
Joined 29 March 2019


Insta id- @khyati.priya
Joined 29 March 2019
20 MAR AT 21:58

इतने महंगे ख़्वाब मेरे
कभी ना रहे।
ख्याति

-


15 MAR AT 15:43

बारिश के बाद की धूप जैसा
कुछ बिखरता
तो कुछ निखरता
पत्तों की सरसराहट सा
मानो जैसे हँसता
कभी मिट्टी की खुशबू सा
हर ओर महकता
कभी पायल की छन छन सा
हर ओर छनकता
तो कभी मोहब्बत में
खामोश,तड़पता,निखरता
और बिखरता

ख्याति

-


17 JAN 2024 AT 12:11

कभी अंदर कुछ टूट रहा हो
कभी कोई अपना छूट रहा हो
सपने जो कभी देखे थे खुली आंखों से
उन आंखों को मानो कोई नोच गया हो
फिर बहने देना आसूंओं को उन्हीं आंखों से
निकाल फेंकना हर उस जख्म को
जो तुम्हे भीतर से तोड़ रहा हो
लेकिन मारना नहीं उन सपनों को,
ना हीं कहीं दफ़न करना
खुशियां का जहां आशियाना हो,
उस मन को कब्रिस्तान कभी ना करना।
हर हाल में ज़िंदा रखना अपने बचपने
अपनी इंसानियत को,
जो बताता हो तुम्हे की तुम अभी ज़िंदा हो।

ख्याति

-


3 OCT 2023 AT 14:42

ख़ुद को गिरते हुए देखना,
आसमान को मानो बंजर होते देखना।
#RR #
ख्याति

-


17 JUL 2023 AT 0:42

ये पल यूं हीं ठहर जाए,
तुम मेरे पास हो,
फिर मेरी जान बेशक चली जाए।
#RR #

-


17 JUL 2023 AT 0:26

एक वक्त के बाद,
मन में बसी धूल ठीक
वैसे साफ़ हो जायेगी;
जैसे,किसी जरूरी दस्तावेज़ पर
वर्षो बाद किसी ने नज़र डाल कर,
उसपर जमी धूल को हटाया हो।
और,तब प्रतीत होता हो
जैसे,उस दस्तावेज़ को
अब किसी अलमारी में
स्थाई,जगह दे दी जाएगी।
#RR #
ख्याति

-


17 JUL 2023 AT 0:05

मेरी कहानी का हर क़िरदार उलझन में है,
शायद सब कुछ अब,सुलझने को है।
#RR #
ख्याति

-


11 MAY 2023 AT 18:27

संयोग को वियोग में बदलते
वक्त नहीं लगता।
#RR #
ख्याति

-


13 APR 2023 AT 18:18

फिर मिलेंगे
जब उदासी का सूरज क्षितिज पर होगा।
#RR #

-


4 OCT 2021 AT 20:22

हकीकत में,व्याकुलता ही है
जो,प्रेमियों का साथ कभी नहीं छोड़ता।
#RR #
ख्याति

-


Fetching khyati priya Quotes