khyati priya   (Khyati)
2.1k Followers · 125 Following

Insta id- @khyati.priya
Joined 29 March 2019


Insta id- @khyati.priya
Joined 29 March 2019
17 JAN AT 12:11

कभी अंदर कुछ टूट रहा हो
कभी कोई अपना छूट रहा हो
सपने जो कभी देखे थे खुली आंखों से
उन आंखों को मानो कोई नोच गया हो
फिर बहने देना आसूंओं को उन्हीं आंखों से
निकाल फेंकना हर उस जख्म को
जो तुम्हे भीतर से तोड़ रहा हो
लेकिन मारना नहीं उन सपनों को,
ना हीं कहीं दफ़न करना
खुशियां का जहां आशियाना हो,
उस मन को कब्रिस्तान कभी ना करना।
हर हाल में ज़िंदा रखना अपने बचपने
अपनी इंसानियत को,
जो बताता हो तुम्हे की तुम अभी ज़िंदा हो।

ख्याति

-


3 OCT 2023 AT 14:42

ख़ुद को गिरते हुए देखना,
आसमान को मानो बंजर होते देखना।
#RR #
ख्याति

-


17 JUL 2023 AT 0:42

ये पल यूं हीं ठहर जाए,
तुम मेरे पास हो,
फिर मेरी जान बेशक चली जाए।
#RR #

-


17 JUL 2023 AT 0:26

एक वक्त के बाद,
मन में बसी धूल ठीक
वैसे साफ़ हो जायेगी;
जैसे,किसी जरूरी दस्तावेज़ पर
वर्षो बाद किसी ने नज़र डाल कर,
उसपर जमी धूल को हटाया हो।
और,तब प्रतीत होता हो
जैसे,उस दस्तावेज़ को
अब किसी अलमारी में
स्थाई,जगह दे दी जाएगी।
#RR #
ख्याति

-


17 JUL 2023 AT 0:05

मेरी कहानी का हर क़िरदार उलझन में है,
शायद सब कुछ अब,सुलझने को है।
#RR #
ख्याति

-


11 MAY 2023 AT 18:27

संयोग को वियोग में बदलते
वक्त नहीं लगता।
#RR #
ख्याति

-


13 APR 2023 AT 18:18

फिर मिलेंगे
जब उदासी का सूरज क्षितिज पर होगा।
#RR #

-


4 OCT 2021 AT 20:22

हकीकत में,व्याकुलता ही है
जो,प्रेमियों का साथ कभी नहीं छोड़ता।
#RR #
ख्याति

-


3 OCT 2021 AT 16:21

खोया कहाँ,
तो,कुछ मिला भी कहाँ?
यही तो जिंदगी है!
जो,तेरा हो कर भी;
तेरा,कभी हुआ कहाँ?
#RR #
ख्याति

-


30 SEP 2021 AT 15:39

खुशियाँ पाने की चाह में,
खुशियों को बेचना भी पड़ता है।
उदाहरण यह भी देखो,

तमन्ना तो इस मां की भी रही होगी,
अपने लाल को पलकों पर बिठा
जमाने भर की सैर करवाने की।
लेकिन,
मजबूरी तो देखो
इसे इसके लाल के साथ यूं,बाजार तक ले आया।
#RR #
ख्याति



-


Fetching khyati priya Quotes