Khwabeeda NehA   (✒Khwabeeda)
113 Followers · 115 Following

read more
Joined 20 September 2018


read more
Joined 20 September 2018
11 FEB 2020 AT 22:04

किया हैं तुमने वादा कि साथ मेरा निभाओगे,
दिया हैं तुमने वचन कि दुल्हन मुझे बनाओगे।
खाई हैं तुमने कसम कि ना मुझे कभी रुलाओगे,
आज मैंने भी कुछ ठाना हैं, क्या तुम सुनोगे।
ली है सौगंध मैंने कि तुम ये सब पुरा करोगे...!!!

-


8 FEB 2020 AT 22:28

चाहत नहीं है सोने चाँदी की ,
ख़्वाहिश तो हैं तुझमें बस जाने की। 
अरमान सजाए हैं तुझ संग प्रीत निभाने की ,
क्या इजाज़त है मुझे तुम्हे अपना बनाने की...!!!

-


7 FEB 2020 AT 20:13

कशिश है गुलाब सी तुममे ,गुलाब सी है महक,
रहते हो जब मेरे पास, मन जाता है बहक।
हम पास नहीं है आज ,जल्द होंगे बेशक,
दुआ है रब से इतनी , रहे मुझ पर हमेशा तेरा हक।
सिर्फ मैं रहूँ तुम्हारे दिल में हर आज और कल तक...!!!

-


12 JAN 2020 AT 18:24

Her high, his low,
Different pitches,
Sharing common concern...!!!

-


11 JAN 2020 AT 10:16

For the world it's miscarriage,
Only she knows his cruelty...!!!

-


6 JUN 2019 AT 13:05

मैं अब रह नहीं पाऊंगी बगैर तुम्हारे,

मना लेती हूँ झुक कर इसीलिए हर बार तुम्हें,

झुकाना मत मुझे इतना कीं तुम्हें मना ना पाऊ,

और तुम्हारे बगैर इक पल जी ना पाऊ...!!!

-


4 NOV 2018 AT 19:27

समझाना जो मुझे कुछ चाहा आपने 

कभी होकर चुपचाप तो कभी लगे बोलने  

वो समझा तो दिया हमेशा आपने  

कभी मौका तो दीजिए हमें उसे समझने...!!!

-


18 OCT 2018 AT 22:19

"YES, I am not Virgin...
Was raped at the age of TWO"
Saying this, She also joined #MeToo...!!!

-


17 OCT 2018 AT 13:28

&

Hate is for cremations not for sculpturing...!!!

-


17 OCT 2018 AT 9:31

One lie , revealed truths ,
She proposed , he said Me too...!!!

-


Fetching Khwabeeda NehA Quotes