किया हैं तुमने वादा कि साथ मेरा निभाओगे,
दिया हैं तुमने वचन कि दुल्हन मुझे बनाओगे।
खाई हैं तुमने कसम कि ना मुझे कभी रुलाओगे,
आज मैंने भी कुछ ठाना हैं, क्या तुम सुनोगे।
ली है सौगंध मैंने कि तुम ये सब पुरा करोगे...!!!-
# First quote : 20 Sept., 2018
**All quotes are fictional an... read more
चाहत नहीं है सोने चाँदी की ,
ख़्वाहिश तो हैं तुझमें बस जाने की।
अरमान सजाए हैं तुझ संग प्रीत निभाने की ,
क्या इजाज़त है मुझे तुम्हे अपना बनाने की...!!!-
कशिश है गुलाब सी तुममे ,गुलाब सी है महक,
रहते हो जब मेरे पास, मन जाता है बहक।
हम पास नहीं है आज ,जल्द होंगे बेशक,
दुआ है रब से इतनी , रहे मुझ पर हमेशा तेरा हक।
सिर्फ मैं रहूँ तुम्हारे दिल में हर आज और कल तक...!!!-
Her high, his low,
Different pitches,
Sharing common concern...!!!-
For the world it's miscarriage,
Only she knows his cruelty...!!!-
मैं अब रह नहीं पाऊंगी बगैर तुम्हारे,
मना लेती हूँ झुक कर इसीलिए हर बार तुम्हें,
झुकाना मत मुझे इतना कीं तुम्हें मना ना पाऊ,
और तुम्हारे बगैर इक पल जी ना पाऊ...!!!-
समझाना जो मुझे कुछ चाहा आपने
कभी होकर चुपचाप तो कभी लगे बोलने
वो समझा तो दिया हमेशा आपने
कभी मौका तो दीजिए हमें उसे समझने...!!!-