जब तुम्हें , हमें अपना बनाने में हिचकिचाहट हैं
उम्मीद की जोड़ भी कब तक संभाल रखतें ,
जब उम्मीद को तोड़ना और दर्द को अपना बनाकर तुम ,हमें हमसे दूर करना चाहते हों ।-
Specialties in writing - aankhein.
Lafzo Ka बया... read more
मगर तमाशा ना बन ,
खुद से लड़ ,
अपने सम्मान के लिए ,
सर झुका खड़ा रहें उस रब के द्वार ,
आशा की एक जयोत हिम्मत बन साथ देंगी ।-
गलतियां करते करतें
बदुआए का मंजर मिल जाए ।
खुदा तू भी मान जाए
बरसों पुरानी दुआ तेरे पास आने की कबूल हो जाए ।।-
तुम जीत गए हम हार गए ,
हमसा हारा ना देखा हमने ।
मगर जब तक धड़कन रहेगी उजाला हर रोज होगा लेकिन अंधेरा दिल में ।।-
Looking at moon
Just wanna to say it again and again ,
एक बार फिर वो लोरी सुना दे जा ।
एक बार फिर कुछ तो सुकुन दे जा ।।-
रात के अंधेरे में उस आईने के सामने पूछूंगी ?
जो पूछा था तूमने सवाल एक दिन
कौन हूं मैं ?-
की हमें परवाह नहीं होती तुम्हारी ,
अंजाना सा दर्द होता है ।
तकलीफ़ कैसे ना दूं खूद को फिर मैं ,
यह दर्द अपना सा लगता हैं ।।
-
वो एक कलम मेरे पास हैं तुम्हारी ,
अधूरी स्याही से क्या यह कहानी को खत्म कर दिया जाए ?
या इसे भर तुम हसीन कहानी में मुकम्मल करोगे ?-
सुन लिया ना जमाने की ,
अब आंखें वो बंद कर महसूस तो कर ,
दिल की सच्चाई आंखों में झलकने लगेगी ।।-