वक्त वक्त की बात है
आज मेरे तो कल उनके साथ हैं।
-
कोई ख्वाब दिखाता है
तो कोई ख्वाब सजाता है
पर
जिंदगी में कोई ये नही
सिखाता की ख़्वाब
कैसे पाना हैं ?-
हर शाम दीवानी लगती हैं
जब साथ तुम्हारा होता हैं।
उस पल की सारी यादों में
हर साथ सुहाना लगता है।
-
सबको दोस्त बनाते चलो ,
क्या पता कब कौन काम आजाए।
और
जिंदगी में ना रखो किसी से बैर,
क्या पता वो कब तुम्हारे दुखों
का कारण बन जाए।
-
हर बार मुझसे
शांत रहने की उम्मीद में,
लोग ये भूल जाते है की
ज्वाला मुखी भी एक समय के बाद फूट जाता है।-
खाली पैरो से धूप में चलना,
तुम्हे तुम्हारी तकलीफ का अहसास कराती है।
ज़िंदगी इतनी भी आसान कहा ,
इसका अहसास वो हर वक्त तुम्हे कराती हैं
-
उसका प्यार एक बीमारी की तरह है
साथ होगी तो बढ़ता जाएगा
और दूर होगी तो धीरे धीरे खत्म हो जाएगा।
-
तू अपनी ज़िद से उसे
हर बार झुका देगा।
तेरी मांगी हुई हर
खुशी वो तेरे हथेली पे डाल देगा।
वो अपने हिस्से की रोटी भी,
तुझे भूख लगे तो तुझे खुशी खुशी बाट देगा l
वो अपने हिस्से की चादर भी तुझे ठंड लगे तो
तुजपे डाल देगा।
वो पिता ही है , जो तेरी जिंदगी के हर
मुश्किल घड़ी में तेरा साथ देके,
तेरी राह आसान बना देगा।
-
आज कल का क्या हाल है,
जो साथ है उन्हे न कोई अहसास हैं।
और
जो दूर है वहीं असल माइनो में दिल के करीब है।-
आखरी दिन भी कितना अजीब होता हैं।
हमेशा उसदीन कुछ अधुरी बात ,कुछ अधूरा साथ और कुछ अधूरा ख्वाब ऐन वक्त पर रह ही जाता हैं।-