ख्वाहिश ❤️🌸   (@nidhi parmar..)
927 Followers · 77 Following

Thank you everyone for existing.
Joined 19 March 2019


Thank you everyone for existing.
Joined 19 March 2019

इंतज़ार!


-



....

-



Thank you and Goodbye. ❤️

-




है एक ऐसी गुमनाम जगह, खो जाओगे तुम जहां बिन जाए हीं..!
( Caption )

-





🌸

"Don't drip away from me"
Said the leaflet ,to the dew..


"I'm not leaving you , my love!
It's just destiny,
which is destined to occur" said the dew..!
Wait for the dawn, I'll fall again, for you, on you
Only to nourish you..!

#love of leaf and dew drops!

-



🌼। मैं और तुम ।🌼

जो चल रहा है साथ मेरे ,वो तुम हो
जो रुक गई है साथ तुम्हारे, वो में हूं!

आवाज़ दे रहा जो हर पल मुझे ,वो तुम हो
ख़ामोश है जो तुम में कहीं, वो में हूं!

सुकून बनकर ठहरा है जो , वो एक स्थिरता ,तुम हो
जिससे तुम अनजान हो अभितक,वो एक जिक्र , मै हूं!

इस ख़्वाब सी जिंदगी में, एक हकीकत तुम हो
तुम्हारे हकीकत से परे, एक ख़्वाब मै हूं!

महसूस हो रहा है मुझे अब,
मुझमें मुझसे ज्यादा तुम्हारा होना!
और तुम्हे शायद खबर नहीं
तुम्हारा तुमसे ज्यादा मुझमें जीना!

-



🌼।• Thoughts •।🌼

Thousands of thoughts
Unheard, Unsaid
Lie within me, in an entangled state.

Some truths so bitter, some whispering lies;
Some, keeping a 'whole' of me..
and others, convening pieces of mine!

The ache unfelt, the smile unvoiced,
the pain of the past, the guilt of present,
the raging anger, the constant fear,
rumors unuttered and the regret holding tears.

All these tied, with a chain of emotions..

They laugh with me, they cry within.
They rise, they fall, they die everyday.
I'm their start, I'm their end.
They know me better, I reveal them less.

Some thoughts holding death,
Some thoughts carrying life.
Some keeping a 'whole' of me,
Some convening pieces of mine!!

@nidhi parmar..

-



जब तुम्हे सताए धूप कभी
मै छाया बन कर आ जाऊंगी..
जब खो जाओ तुम अंधेरों में
मै प्रकाश - किरण बन जाऊंगी!

मैं श्वेत क्षितिज बन जाऊंगी
तुम इन्द्रधनुष सा जहां खिलो..
वो जमीं ,जिसके संग तुम
अपने कदमों के साथ चलो!

मैं बन जाऊंगी वो कविता
जो तुम्हे पसंद थी बचपन में..
वो कहानी , जिसके किरदारों में
तुम ढूंढा करते थे ,सपने अपने!

मैं बन जाऊंगी वो तारा
जो साथ हमेशा रहे तेरे..
पूरी करने को ,तेरी एक ख्वाहिश
जो बिन कुछ कहे, टूट कर बिखरे!

जो ख्वाब बसा है आंखों में
बस वही ख्वाब बन जाऊंगी..
तुम याद करो ,जिसको हर पल
मैं वो ' याद ' बन जाऊंगी!

@nidhi parmar..

-



एक ख़्वाब!🤍

एक ख़्वाब टूटा
जैसे,कोई तारा टूटा हो आसमां से,
विलीन हुआ ,मिटाकर अपने अस्तित्व को!

टूटा एक ख़्वाब,
पर कुछ नई उम्मीदें , बिखरी साथ उसके
जैसे रंग बिखरते हैं आसमां पर
एक इन्द्रधनुष बनने के लिए!

-



लिखने की वजह!

आज फिर पूछा एक लेख ने एक लेखक से उसके लिखे जाने की वजह
और फिर एक स्थिरता पसर गई,कलम और काग़ज़ के बीच में,
ठीक वैसे ही जैसे बंद घड़ी की सुई एक जगह पर अटक सी जाती है...

//CAPTION//

@nidhi parmar

-


Fetching ख्वाहिश ❤️🌸 Quotes