ख़्वाब...   (ख़्वाब...)
457 Followers · 71 Following

U are my world,My Man!❣❣❣❣
I’m 41 years old mommy for two teenagers!
Joined 24 December 2019


U are my world,My Man!❣❣❣❣
I’m 41 years old mommy for two teenagers!
Joined 24 December 2019

मैं मैं थोड़ी ना हूँ ,,,हूँ तो बस हाड़ मास का बेजान पुतला तुम्हारे लिए
जब मन किया दिल बहला लिया.,,,,फिर फेंक दिया किसी कोने में!

-



ख़ामोशियाँ जब सुनाई देने लगती हैं महफ़िल में
एहसास तब होता किसी के अपना ना होने का!

-



When the chaos raised
While rubbing our tools together!

Peace killed by lips
When the tension increased
While licking madly each other!

Excitement ended by lips
When the dullness hardened
While sucking melons of leather!

Gratification gained by lips
When bodies hump over
While sweating in all weather!

-


24 OCT AT 21:56

हाँ मैं उसके इश्क़ मैं हूँ
जो पहले से ही किसी और …..

-


24 OCT AT 20:25

कहाँ आसान होता
अपने प्यार को
दूर
होता देखना
मगर प्यार ही तो है
जो ये भी
करवा लेता है
एक दिन!

-



उसके बदन से फिसलती हर स्वेद बूँद, मन मेरा कामरस में भिगोये चली जाती है
लाख छुपाऊँ हसरत छू लेने की उसे, जाने कैसे वो नज़र पढ़ ख़ुद में सिमट जाती है!

-


12 OCT AT 23:49

हक़ जता हर बार बात अपनी
कभी मेरे मन से तो कभी मेरे दिल से
वो मनवा ही लेता !
कभी अपने लरजते लबों की तो
कभी अपने तन की प्यास मेरे बदन से
वो बुझवा ही लेता!

-


12 OCT AT 21:40

I don’ love him anymore
But
I stopped because
I love now myself more!

-


11 OCT AT 20:18

दिल की धड़कने मेरी कुछ थम सी जाती हैं
तेरी सूरत कभी जो मुझे नज़र आ जाती है!

-



लगाकर काजल आंखों में वो ,
हर खंजर
बे- काम कर देती है |

लगाकर सुर्ख रंग अपने होठों पर वो ,
हर रंग दूजा
बे-रंग कर देती है |

जब खोलती है अपनी जुल्फें वो ,
सावन की घटा को भी
बे-असर कर देती है|

तिरछी नज़रों से जब देखती है वो ,
मेरे दिल की धड़कनों को
बे-काबू कर देती है |

शरमा कर धीरे से जब हंसती है वो ,
क्या बताऊं दोस्तों,
मुझे तो दुनिया से ही बे-खबर कर देती है |

-


Fetching ख़्वाब... Quotes