मैं अब किसी से नहीं मिलना चाहती
एक बार में जो नुकसान हो चुका है
मैं दोबारा वो नहीं चाहती
मैं दोबारा उस तूफान से नहीं निकलना चाहती,
मैं दोबारा उस अंधेरे के नज़दीक भी नहीं जाना चाहती
इसलिए...
मैं दोबारा किसी से भी नहीं मिलना चाहती..!!-
Self lover ❤️
Die hard Fan jassie gill
Bullet bike lover
Motivational idol Sandee... read more
अब अफसोस तो उन शिकायतों का ही रह गया है
जो वक्त रहते हम कभी बयां न कर सके!-
तुम्हारी तो आदत है रंग बदलने की
तुमने शर्म कहां आनी है
जिसको जिसके साथ जाना है ..जाओ
हमने कौन सी तुम्हारी ticket कटवानी है-
पानी पीना है तो ग्लास से पियो,
बिस्लरी बोतल में क्या रखा है ....
और सेवा करनी है तो मां बाप की करो,
इन लड़को में क्या रखा है...
-
जिंदगी के सफ़र में मुझे परखने वाले बहुत मिले हैं
लेकिन...
समझने वाला कोई नहीं मिला..!!-
ये तीन चीज़े काफी है
जिंदगी का सुकून छीनने के लिए
झूठा प्यार, मतलबी यार और पंचायती रिश्तेदार-
हज़ार के नोट से तो बस अब जरूरत
पूरी होती हैं
मजा तो मां से मांगे हुए एक रूपए के
सिक्के में था !!-
Oye suno.....
जब तुम ख़ामोशी से भर जाओगे
तो चीख लेना
वरना मर जाओगे...!!-
आज कल भिखारी को भी माफ करो बोल दो तो
आगे चले जाते हैं
लेकिन ....
कुछ लोग love में रिजेक्ट होके भी बार-बार उसी person से प्यार की भीख मांगते है...
-