मैंने अपनी मां से
बहुत कुछ सीखा है....
लेकिन हम बहुत कुछ सीख सकते हैं,
यह हमारे पिता से सीखा जाता है…💙 — % &-
Ig account :- @01.khushi_
read more
सब समझती हूँ
पर मुझे ना समझ बनना अच्छा लगता है
सबका असली चेहरा दिखता है
मुझे पर उनका नकली चेहरा
मुझे अच्छा लगता है
पता है सब दिखावे का प्यार करते है
मुझसे पर क्या करु ये झूठा प्यार भी मुझे प्यारा लगता है
दर्द मुझे भी होता है
पर इस दर्द को छूपाकर मुझे हँसना अच्छा लगता है
जैसी भी हूँ मैं ऐसी ही हूँ क्या करु
बदलना चहा खुद को पर बदल नही पाई
सोचा कुछ अलग करते है
बदल तो सब रहे है
क्यो ना जैसी मै हूँ
ऐसी ही बनकर रहती हूँ— % &-
Knowing there's one thing
I still haven't told you 🙃
I now believe,
by the way,
that miracles can happen 🙌 ✨ — % &-
कुछ पूछना चाहती हूं
बता पाओगे क्या,
ज़िन्दगी हूं मैं तुम्हारी
सब से कह पाओगे क्या...♥️— % &-
सारी दुनिया से मुलाकात एक तरफ़,
तेरे साथ बैठना, तुझे देखना एक
तरफ़... ❤ — % &-
Main chaahti hoon
Tera raabta na ho mujhse,
Chaahti hoon tu saare
Dukhon se door rahe....😊-
जज़्बात सच्चे हो तो
अश्को में बहते जरूर है
दिल पत्थर ना हो तो
लोग उन्हे समझते जरूर है-
जज़्बात सच्चे हो तो
अश्को में बहते जरूर है
दिल पत्थर ना हो तो
लोग उन्हे समझते जरूर है-
बस इतनी सी उम्र चाहिए मुझे,
ना मरू तुझसे पहले ना जियूं
तेरे बाद ❤ ❤-
मोहब्बत की महकती हवाओं में बहना है,
ज़िन्दगी की मुश्किलों को एकसाथ सहना है .
घर में तो हर कोई रहा करता है,
हमें तो तुम्हारे दिल में रहना है-