Khushi Sharma   (Khushi Sharma)
323 Followers · 1 Following

read more
Joined 17 July 2021


read more
Joined 17 July 2021
5 MAR 2024 AT 15:13

गलियां सुनसान थी उस समय
जो याद दिला रही थी उसके वादों की...
सोने का मन कर रहा था
गर्मियों के मौसम में दोपहर थी यादों की...!!

-


24 APR 2022 AT 20:40


फिर भी कलम तुझे ही लिखती है...
लोग मुझे यूं ही शायर कहते हैं,
पर मेरे शब्दों में तेरी ही तस्वीर दिखती है...
हम तो हो जाते अमीर तेरी यादों से,
पर ये यादें कहां बिकती हैं...!!

-


14 APR 2022 AT 12:53

सवाल सी ज़िंदगी है पर जवाब नहीं कोई...
शोर तो बहुत है पर आवाज नहीं कोई...
दुखों का अंत नहीं,
ना खुशियों का आगाज़ कोई...
दुखी तो सारे हैं,
ना खुश रहने का राज़ कोई...!!

-


13 FEB 2022 AT 16:50



हम भी उसे सीने से लगा लेते है...
महफिल में करते है जिक्र आपका ही,
आपकी यादों को कोरे कागज़ पर उतार देते हैं...
तोड़ कर दिल आप तो चैन से सो गए,
भरी महफिल में बोला किसी ने कुछ हो जाए,
जब सुनाई आपकी यादें तो हम मशहूर हो गए...!!!

-


12 DEC 2021 AT 20:41

दिल के जितने भी टुकड़ों हुए,
मैं फेंक आई थी उनको कहीं...
कोई ढूंढ लाया उनको और पूछने लगा,
ये टुकड़े आपके तो नहीं...
जोड़ने पर बनी थी तस्वीर किसी की,
मैने कहा, मेरा खुदा था वही...!!

-


13 NOV 2021 AT 13:10

दिल रो रहा था मेरा , आंखो में नमी सी थी
गम हजार मिले , खुशियों की कमी सी थी...

सब छोड़ कर चले गए , कोई सहारा ना मिला
जिंदगी उस नाव सी थी , जिसे कोई किनारा ना मिला...

अकेली पड़ गई थी मैं , कोई भी साथ ना था
सब गिराकर चले गए , कोई उठाने वाला हाथ ना था...

ऊपर वाला ना जाने किस्मत में क्या लिख रहा था
रिश्तों के बाजार में आकर हर कोई बिक रहा था...!!

-


17 SEP 2021 AT 21:59

मैंने खुशी और गम,
दोनो को बांट कर देखा...
खुशियों को नजर लग गई,
और गमों पर नमक...!!

-


20 OCT 2021 AT 18:21


काश! तुने आंखो में उतरकर देखा होता,
जो दिल दिया था तुझे, उसको यूं ना फेंका होता...!!

-


11 OCT 2021 AT 21:32

दिल के अरमां आसूं बनकर बह गए,
कुछ शब्द जाहिर हो गए कुछ रह गए,
समझा किसी ने नहीं,
पर सब अपनी बातें कह गए,
बेदिलों की महफिल में,
हम दिलवाले अकेले रह गए...!!

-


17 JUL 2021 AT 13:48

कोई समझता ही नहीं
सब समझा के चले जातें हैं...
अपनी गलती देखते ही नहीं
बस इल्ज़ाम लगा के चले जाते हैं...!!

-


Fetching Khushi Sharma Quotes