khushi ratanpal   (Khushi Ratanpal)
20 Followers · 2 Following

Bundle of chaotic mess, she is a soul whose ready to walk on wild side.
Joined 20 December 2019


Bundle of chaotic mess, she is a soul whose ready to walk on wild side.
Joined 20 December 2019
5 DEC 2023 AT 15:41

I wish I had done
everything on earth with you
I miss you in ways
that not even words can say
When the cold winds blow,
I close my eyes calmly
Knowing I am anchored to you
Nothing makes a room feel emptier
than wanting someone in it
In case you ever foolishly forget
I am never not thinking of you
I only miss you when I’m breathing

-


20 AUG 2023 AT 20:10

देख के एक तस्वीर मुस्कुराती हुई |

-


14 JUN 2023 AT 12:16

थोड़ी देर और रुकने को कहा तो भी
कहां रुकती है,
यह शाम को ना जाने क्यों
ढलने की इतनी जल्दी होती है l

-


26 MAY 2023 AT 19:44

पलकों की हद भूलकर,
मेरे दामन पर आ गिरा,
वो एक आंसू,
मेरे सब्र की तौहीन कर गया।

-


13 FEB 2023 AT 20:49

बात यह नहीं कि हीर ने रांझे में क्या देखा कि वो रांझें कि हो गई,
बात यह है कि हीर ने रांझे में क्या देखा कि वो रांझा हो गई |

-


11 DEC 2022 AT 19:38

कुछ खोकर भी पा लेते हैं,
कुछ पाकर भी खो देते हैं।
माना की अधूरे होते हैं,
पर ख्वाब तो सबके होते हैं।
कुछ हंसते हैं, कुछ रोते हैं,
अपनी अपनी बारी पे।
कुछ अश्क दिलों पे गिरते हैं,
कुछ मिट्टी में मिल जातें हैं।
कुछ शब्द बयान हो जाते हैं,
कुछ होठों पे सिल जातें हैं।
माना की अधूरे होते हैं,
पर ख्वाब तो सबके होते हैं।

-


1 NOV 2021 AT 16:39

त्योहारों के मौसम में
तुम्हारा ना होना बहुत खलता है
नवंबर के दिनों में
ठंडी हवाओं में
तुम्हारे सांसों की गर्मी की कमी
बहुत महसूस होती है
ये वही नवंबर है
जब हम एक हुए थे
ये वही नवंबर है
जब तुमने जन्मों जन्म
साथ रहने के वादे किए थे
और यह वही नवंबर हैं
जब मेरे हाथ में तेरा हाथ नहीं
जब तुम मेरे साथ नहीं

-


30 OCT 2021 AT 14:48

अभी अभी तो दिल धड़के थे
अभी अभी तो कुछ सपने बुने थे
अभी अभी तो हम परवान चढ़े थे
अभी अभी तो हम मिले थे
फिर क्यों चले गए तुम
चले गए वहां जहां से कोई
वापिस नहीं आता

-


29 OCT 2021 AT 22:54

मोहब्बत बुरी चीज है
कभी चाय से इश्क किया है क्या ?

-


28 OCT 2021 AT 8:20

Ice cream
and
French fries

-


Fetching khushi ratanpal Quotes