khushi mishra   (खुशी मिश्रा ✍️)
144 Followers · 53 Following

खुद के लिए जियो दूसरो के लिए तो कुत्ते भी जीते है 🤣
Joined 27 February 2021


खुद के लिए जियो दूसरो के लिए तो कुत्ते भी जीते है 🤣
Joined 27 February 2021
3 JUL AT 20:55

ना कोई आस है
ना कोई पास है
फिर भी तुम्हारे होने का एहसास मेरे साथ है

-


24 JUN AT 21:06

ना कर हमें यूँ रुस्वा
की हम रोज़ सिसकते है
तेरे एक दीदार को जाना
हम रोज़ तड़पते है
ले आँखों में आसूं हम
दर दर भटकते है
तेरी चाहत में ए जाना
हम रोज़ ही मरते है

-


18 JUN AT 18:22

मेरे हाथ कांप रहे थे
वो लिख रहा था
मैं उसे निहार रही थी
वो मुझसे मुँह मोड़ रहा था
कैसी कश्मकश थी ये ज़िंदगी की
की एक काग़ज का टुकडा यूँ
हमें जुदा कर रहा था

-


8 JUN AT 0:28

तुम क्या हो,
मुझे हर रोज़ तुम अपनी औकात दिखाते हो
बेशर्म, घटिया, बतमीज,
मुझे अपना हर एक अंदाज़ दिखाते हो
लोगों के लिए पहन रखा होगा अच्छे होने का जोड़ा तुमने
की लोगों के लिए पहन रखा होगा अच्छे होने का जोड़ा तुमने
अकेले में तो मुझे अपने ढोंग का हर एक रूप दिखाते हो

-


6 JUN AT 7:50

कभी किसी से इतना प्यार भी ना करो
की उसकी एक झलक एक msg को तरस जाओ
और उसे फर्क तक ना पड़े 😔

-


20 MAY AT 12:43

ये खुशफहमी में ना रहना मेरे दोस्त
की मोहब्बत खुशीयां ही दे जाती हैं
कभी- कभी ये मोहब्बते
रुस्वाइयों का दामन भी थमा जाती है

-


11 MAY AT 1:54

अस्पताल के एक छोटे से कमरे में पड़े अपने डर का सामना करना
डर के कारण बेसुध होना किसी तरह होश में आना
पुन्ह: वही चिखना और चिलाना
उस असीम से दर्द को सहना मानो सारी हड्डिया टूट रही हो
शरीर का हर एक अंग बिखर रहा हो
साँसे चढ़ी हुई आँखो से अश्रु की धार बहती हुई
रक्त श्राव तो जैसे थमने का नाम ही ना ले रहा हो
कई सारी सुइयों की चुभन को बर्दाश करते हुए
अचानक इन सब के बीच एक मधुर सी गुंज को सुनना
और फिर उस नन्ही सी जान का स्पर्श होते ही सारे दर्द जो भूल जाना
इसे ही कहते है माँ
Love you maa ❤

-


7 MAY AT 23:22

❤ ❤ ❤















-


1 MAY AT 15:25

कुछ दिनों से कुछ लिखा नहीं
सोचा तो बहुत कुछ पर
दिमाग कुछ चला नहीं
हाथों ने लिखने की कोशिश भी बहुत की मगर
मन को अच्छा लगा नहीं
आँखो से नदियाँ बहती रही पर
फिर भी ये दिल थमा नहीं

-


23 MAR AT 1:21

अब अपने आपको
धरती माता की गोद में
समा लेना ही एक मात्र
सही उपाय नज़र आ रहा है

-


Fetching khushi mishra Quotes