हां तुम्हें भी नाराज़ होने का हक है
तुम भी दिखा सकती हो अपने अंदर छुपी वो छवि जो किसी को स्वीकार्य नहीं
तुम अच्छी हो मैंने देखी हैं तुम्हारी अच्छाईयां
मुझे पता है तुम्हारी कमियां भी पर मुझे तुम स्वीकार्य हो
तुम्हारी हर गलती पर तुमको समझाने, मैं हमेशा बाहें फैला कर खड़ी रहूंगी
कभी तुम गिरोगी तो तुम्हें उठाने भी मैं खड़ी रहूंगी
मैं तुम्हारा आकलन करूंगी पर
तुम चिंता मत करो मैं उन बातों पर तुम्हें कभी ताने नहीं दूंगी
तुम किसी के लिए बेहतर हो या न हो मेरे लिए हमेशा रहोगी
क्योंकि मैं हूं तुम्हारी हमराज तुम्हारी परछाई मुझसे बेहतर तुमको और कौन जानेगा-
मुझे अच्छा लगता है लिखना, अपन... read more
नववर्ष पधारो जीवन में
नित नए आयाम लिए
हे नवल वर्ष स्वागत है तुम्हारा
पधारो खुशियों का पैगाम लिए
हो कामनाएं सफल सभी की
तुम गूंजों ये आह्वान लिए
हे नवल वर्ष स्वागत है तुम्हारा
तुम आओ सुखद परिणाम लिए-
धन्यवाद
प्रिय 2022, तुम्हारा धन्यवाद
इस साल मैंने बहुत कुछ सीखा
खुद को प्रतिदिन बेहतर बनाने का प्रण लिया
धन्यवाद इन 365 दिनों के लिए जो तुमने मुझे दिए
धन्यवाद कि मैं इनको जी पाई
बेशक काफी कुछ ऐसा था जिससे मैं निराश हुई
जिससे मैं हताश हुई पर इन सब से परे मैं इस साल के अंतिम दिन मैं हूं मेरी सांसें चल रही है मैं स्वस्थ हूं
इससे बड़ा उपहार और क्या है जो ईश्वर ने हमें दिया है
इसलिए तुम्हें धन्यवाद 🙏
तुम्हें हृदय की गहराइयों से अंतिम विदाई देती हूं ....😊
-
दूसरों में कमियां ढूंढना
मन खुद ब खुद सीख लेता है
अच्छाई ढूंढना
मन को सीखाना पढ़ता है-
भक्ति केवल आपके क्रियाओं पर निहित नहीं होती है
भक्ति में की गई क्रियाएं केवल भक्ति करने का एक माध्यम है पर असल में भक्ति आप तब करते हैं जब आप उस भक्ति में डूब जाते हैं
आप उपवास रखते हैं पर आप मन में दूसरों के प्रति ईर्ष्या, द्वेष रखते हैं
उस भक्ति का क्या फायदा
भक्ति का अर्थ होता है ईश्वर की बनाई हर कृति से हर चीज से प्रेम करना जब आप असल में भक्ति करते हैं तो आपके मन से दूसरों के प्रति ईर्ष्या, द्वेष, गलत भावनाएं समाप्त हो जाती है
आप इस संसार की हर चीज से जो कि ईश्वर ने बनाई है प्रेम करते हैं-
our perents
flowers of our house
Without them
our garden looks not beautiful
without them we are nothing
without them our house is nothing
their smiles make our house peaceful
their support make us strong
Love your parents
and be with them always
Remember
their present is your future.....
-
एक दिन
मेरी एक छात्रा ने मुझसे कहा
मैम मुझे कुछ कहना है मैंने क्या हां कहो
उसने कहा कि मैं बहुत दिन से ये बात कहना चाहती थी
वो थोड़ा झिझक रही थी
उसकी बात जानने के लिए मैंने उसके कंधे में हाथ रखा
तुम मुझसे कह सकती हो मैंने कहा
मैं आपकी दोस्त बनना चाहती हूँ
क्या आप मुझसे दोस्ती करोगी
मैं बस मुस्कुरायी हां क्यों नहीं मैंने कहा
वो लम्हा मुझे सुकून दे गया
जिसे मैं किसी भी कीमत पर नहीं खरीद सकती थी
यह अनमोल है
अपने एक साल के अध्यापन में मैंने यही कमाया है
-
जब सारी दुनिया आपको अपशब्दों में तोल रही होती है तब जरूरत होती है आपको खुद अपने अंदर झांकने की क्योंकि आप से बेहतर आपको कोई नहीं जानता
आपसे बेहतर आपकी भावनाओं को कोई नहीं जानता आपसे ज्यादा आपका सम्मान कोई नहीं करता
जरूरत होती है खुद की भावनाओं को समझने की
खुद की प्रति ईमानदार होना कि अगर आप अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं तो भी कोई बात नहीं
अपनी केयर कीजिए और जिससे आपको शांति मिले वो काम कीजिए-
जीवित इंसानों को इतने फूल नहीं दिये जाते
जितने कि किसी मृत इंसान को
क्योंकि आभार की जगह
हम खेद अधिक व्यक्त करते हैं-
आजकल जिंदगी केवल एक दिखावा बनकर रह गई है अगर आप कुछ खा रहे हैं तो उसे आप पोस्ट कर रहे हैं अगर आप कहीं जा रहे हैं तो उसे आप पोस्ट कर रहे हैं अगर आप कुछ नया पहन रहे हैं उसे भी आप पोस्ट कर रहे हैं
अगर घर में कोई फंक्शन है तो उसे इंजॉय करने की जगह उन पिक्चर्स को पोस्ट करने में सब बिजी हो जाते हैं
घर में किसी का जन्म दिन हो या शादी की शालगिरह उस व्यक्ति को विश करने से पहले हम अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हैं लोगों को दिखाना इतना जरूरी क्यों बन गया हैं?
आप पोस्ट कीजिए उस व्यक्ति के प्रति आपकी भावनाओं को व्यक्त करना कोई बुराई नहीं है लेकिन इस सच्चाई को हम बिल्कुल नहीं नकार सकते कि हम भावनाओं को व्यक्त करने से ज्यादा दिखावे पर विश्वास करने लगे हैं
आप पोस्ट कीजिए पर पहले उस पल को खुल कर जी तो लिजिए
क्या आपको लगता है कि सिर्फ फोन से हम हर वो चीज महसूस कर सकते हैं जो फोन में दिखाई देती हैं शायद नहीं उन अनुभवों को प्राप्त करने के लिए हमें डिवाइस फ्री होना पड़ेगा तभी हम स्ट्रेस फ्री लाइफ जी पाएंगे.....-