एक चोंट लगी है इस दिल में,
क्या तुम उसको भरना चाहोगे?
कुछ मेरी सुनना कुछ अपनी सुनाना,
क्या तुम घायल दिल का मरहम बनना चाहोगे?
कई बातें दफ़न है दशकों से इस दिल में,
क्या तुम उन बातों का मतलब भी समझना चाहोगे?
एक चोंट लगी है इस दिल में,
क्या तुम उसको भरना चाहोगे?
-
फ़िर दुनिया को बदलने की सोचो।
जीवन पथ में चलते हमने,
अपनी खुशियाँ त्याग दिया।
देते रहे प्यार सभी को,
ख़ुद से ना ख़ुद को कभी प्यार दिया।
रही बँधी जो पोटली पुरानी रीति की,
हमनें ख़ुद को भी उसमें बाँध दिया।
औरों को खुश करनें में,
हमनें ख़ुद की ख़्वाहिशों को मार दिया।
बन गए कठपुतली दूसरे की हाँथो की,
ख़ुद के मन से ना कोई राह चले।
सच में...!
मर जाना है सबको एक दिन,
पर हमनें तो पहले ही ख़ुद को मार दिया।
-
तुम्हारे लिए एक ग़जल लिख रही हूँ,
देखा हो जैसे हजारो दफ़ा इस क़दर लिख रही हूँ।
तुम्हारे निगाहों की कशिश को मैं चुरा ना सकूँगी,
मेरे दिल में जो जगह है तुम्हारी वो मैं छिपा ना सकूँगी।
तुमसे होने से है खुशबू में रौनक मेरे दिल में,
इस रौनक को कभी मैं मिटा ना सकूँगी।
-
Ab tumse meri subah
aur
tumse hi meri shaam hai...
Jb se mile tum...
tabse jindgi bs...!
tumhare naam hain.❤️-
जिस दिन तुमको ना देखूँ उस दिन कुछ सूना-सूना लगता है।
देखके एक झलक तेरी फ़िर खुशियों से मन मेरा सजता है।-
तुमसे ही दिन की शुरुआत होती है,
तुमसे ही सुहानी मेरी हर रात होती है।
दूरियाँ तो बहुत हैं मगर...!
सपनों में ही हमारी मुलाकात होती है।
किसी को ख़बर भी नहीं कि हर पल
मन ही मन में मेरी तुमसे बात होती है।
-
तू ही मेरा सपना और मेरा अरमान है,
अब से मेरी जिंदगी और मेरी पहचान है।-
मेरी मोहब्बत का क़सूर बस इतना है,
मैं समझा नहीं पा रही,
वो समझ नहीं पा रहा।-
Tumpe bahut payar aata hai.
Kyun ki tumse payara koi mila hi nhi...!-