पीछे रह गए हर जगह से।
कही पहुँच ही ना पाए हम।
कोशिश बेशुमार चाहे क्यों ना कि हो।
पर फिर भी छूटे रहे हर जगह से हम।-
Like to Sing 🎼🎵
आप मुझे थोड़ा सा निहारो।
अपनी आंखों से मुझे तकते जाओ।
कुछ पल के लिए तकते हुये ठहर जाना।
मुझे मेरी तस्वीर लेनी है।-
Beats of Our Heart ❤️
Soul of Our Body 💝
Beyond of Any Word's 🤐-
किसी की जिंदगी मैं हमारा क्या स्थान है, वो देखने में खुद की जिंदगी जीना भुलने लगे हैं।
जो हम कभी थे ही नहीं वेसे होने लगे हैं।
हम खुद की जिंदगी जीना भुलने लगे हैं।-
बड़ी सफाई से रिश्ता तोड गए।
सफाई ना देने के बहाने से।
केह गए के अपने होते तो समझ जाते, अब क्या करे हम ना समझ ही है।
आप हमको थोड़ा समझा ही जाते।
माना हम मैं समझ थोड़ी कम है,
काश आप ही अपनी समझदारी दिखलाते।
कुछ समझ के समझाने की बात की होती, तो अब ये रिश्ता उसी समझदारी से चल रहा होता।
और जो हम दुर है एक दसरे से,
एसा कभी हुआ ही ना होता।-
सुनना आसान हो.. पर सुन के करना आसान नहीं।
??
जेसे राय देना आसान है।
-
My Soul is Running Away from Me..
??
Pause of Breath..
??
Body without Soul..
-