Happy international women day !
🌷🌹🌻🌺🌼🌸🌸
नारी से आप हैं
हम हैं,
ये जग है,
पर नारी का क्यों सम्मान नही 😒-
Khushbu (खुशबू)
(Deep thoughts 💫)
76 Followers · 55 Following
Nothing is permanent ...
Joined 21 September 2020
8 MAR AT 14:25
25 FEB AT 21:04
तुम हो मेरे साथ,ये बात तुम को खबर है,
हम हैं तुम्हारे साथ ,ये बात हमको खबर है।
क्या पता,कल का,आज जी लें हर पल,
मरने के बाद किसको किसकी खबर है।-
23 JAN AT 21:50
हमारे प्यार की परीक्षा लेकर देख लो ,
तुम राम बनोगे तो मै सीता बन वन जाऊँगी ।
-
1 JAN AT 8:37
टूट जाऐगी तुम्हारी जिद की आदत उस दिन
जब पता चलेगा याद करने वाला, अब याद बना गया ।-
31 DEC 2024 AT 18:42
ज़िन्दगी में सब कुछ दोबारा मिल सकता है लेकिन वक़्त के साथ खोया हुआ रिश्ता और
भरोसा दोबारा नहीं मिल सकता....-
29 DEC 2024 AT 21:55
किताबो मे छिपा वो गुलाब सूख गया है,
खुशबू तुम्हारे प्यार की आज भी महक रही है।
-
29 DEC 2024 AT 18:20
तुझे जैसे चलना है वैसे चल ज़िंदगी
मैंने तो तुझसे हर उम्मीद छोड़ दी हैं।-
29 DEC 2024 AT 0:10
किसी एक की चाहत बनो हर किसी की तमन्ना नहीं ,
जो मजा उस एक के इश्क में है ,
वो नशा किसी और में नहीं...-
27 NOV 2024 AT 12:14
प्यार,पद ,पैसा तो कम ज्यादा होता है,
सम्मान देने से सम्मान हमेशा बढ़ता है।-