वो हर बार कुछ ऐसा कर जाता हैं ,
मेरे मन मै उसके लिए सम्मान बढ जाता हैं ।
मैं हर बार कुछ ऐसा कर जाती हुँ ,
उसके मन में अपने लिए सम्मान घटा देती हुँ ।-
Khushbu
(Khushbu)
202 Followers · 34 Following
✨
Joined 24 May 2019
21 JUL 2023 AT 15:07
11 JUL 2023 AT 9:57
कोई इंसान किसी को ,
वह खुशी देना चाहता हैं ,
जिसमें उसकी खुशी ही नहीं ।
वही इंसान उसमे ,
वह चीजे बदलना चाहता हैं ,
जिसमें उस इंसान की खुशी हैं ।-
9 JUL 2023 AT 16:29
मन में अब भी बिखरे हैं
न जाने क्या हैं जवाब उन तमाम सवालों के
क्या जान पाँऊगी कभी मैं,
मेरे इन सवालों के जवाबों को ?-