Khushboo Mishra   (@khushi.quotes_)
1.6k Followers · 185 Following

read more
Joined 14 May 2020


read more
Joined 14 May 2020
5 SEP AT 9:48

और मेरी दूरियां
उतनी ही थी
जितनी धरती से गगन
मैं घबराती रही
शर्माती रही
पहली बेंच और शिक्षकों से
दूर भागती रही
जैसे जैसे क्लास बढ़ती रही
मेरी दूरियां घटने लगी
शिक्षकों से मैं अब मिलने लगी
अपना और उनका मन जीतती रही
और इस तरह से मैं एक दिन
चांद पर पहुंच गई

-


4 SEP AT 16:31

गणनाएं बहुत हुई
इंसानों की , वाहनों की , कमाई की
और जानवरों की भी
बस नहीं हुई तो
महिलाओं के द्वारा
बनाई गई रोटियों की
धोए गए बर्तनों और कपड़ों की
क्यों.....
क्योंकि इन सब को महिला का
कर्तव्य बताया गया जिम्मेदारी बताई गई
जिसकी ना कोई तनख्वाह है
ना एक दिन की भी छुट्टी
ना ही कोई खास प्रशंसा

-


4 SEP AT 16:09

तू पहचान उसे कभी पाया नहीं
मैं देती रही सुबूत दर सुबूत
तू दर्द मेरा कभी देख पाया नहीं
आंसू बहाए मैंने रातें जगी कितनी
टूटती रही बिखरती रही कितनी
तू गिनती कभी कर पाया नहीं

-


4 SEP AT 16:06

कृष्णमय जग सारा
मैं राधामय हो जाऊं
सब पाएं कृष्ण को
मैं राधा संग इतराऊं

-


4 SEP AT 16:02

लड़के ने प्रेम कहानी सुनाई
तो लोगों ने ताली बजाई
दर्द भी हुआ शेर भी गाए गए
वही प्रेम कहानी लड़की ने सुनाई
तो बिगड़ी हुई , आवारा और
ना जाने क्या क्या तमगे मिले
क्यों.........
कहानी वही किरदार वही
बस सुनाने वाले के लिंग अलग
तो प्रतिक्रियाएं अलग
वाह रे समाज

-


1 SEP AT 18:38

अब ना जाएंगे उन गलियों में कभी दुबारा,
फ़िगार कुछ इस कदर दिल हुआ है काफ़िर

-


29 AUG AT 12:17

कैसे शब्दों की एक जादुई दुनिया में
खुद को उतारा जा सकता है
और हर दिन कविताओं संग डुबकी लगा
जिंदगी की नाव को गोते खिलाया जा सकता है

बहुत सुखदायक है ये सफर
बहुत सुकून है
योरकोट के साथ
खुद के लिए जीना है

-


25 AUG AT 7:32

कुछ एक हो तो सुलझा भी लू
मगर दोस्त यहां मसले हजार हैं
....

-


25 AUG AT 7:24

हो बात आखिरी तो क्या
हो रात आखिरी तो क्या
जिन्दगी है बड़ी बेरहम
तुम उससे कोई फ़साना रखना
हां जिंदगी से याराना रखना

-


25 AUG AT 1:02

तुम बहुत अच्छे हो
मगर सारी दुनिया के लिए

-


Fetching Khushboo Mishra Quotes