इतनी बातें
अंदर दबी होती है की
इंसान बस
खामोश हो जाता है-
👉𝑯𝒂𝒕𝒆 𝒎𝒆😏....👉𝑳𝒐𝒗𝒆 𝒎𝒆🥰.....𝒃𝒖𝒕🤔 🙅... read more
Everything in this world has a limit
Except my love for you 😍💖🌎-
रहना यूं तेरे खयालों मे ये मेरी आदत है
कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत है-
ख़याल जिसका था ख़याल में मिला मुझे
सवाल का जवाब भी सवाल में मिला मुझे-
फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो,
जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो,
जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ,
आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो।-
आप बिलकुल चाँद🌛
की तरह है....,
नूर भी,
गुरूर भी और
दूर भी......-
रात के 12 बजे के बाद
जो लोग याद आते है न
ज़िन्दगी के 12 अकसर वही
लोगो ने बजाय होते है |-
Zaroori nahi
har gift
koi chiz Hi ho....
Pyar, Care
Respect bhi
achha gift hai❣️-
वो कौनसा अंदाज़ मोहब्बत
सिखा गई उसको वो रूठ के भी
मुझे मुस्कुराकर मिलता है.........🙁-
"लाज़मी है तेरा खुद पे गुरुर करना
हम जिसे चाहे वो मामूली हो भी नहीं सकता"😜-