We are not lazy.....infact we do our work according to their importance.
-
रूठे ख्वाब हैं,
खोए हुए हम हैं,
पाया एक मंजिल है,
पर बिखरा हुआ मन है-
Success should happen only when we know our way after that...
Early Success ruin peace in our life 🙂-
एक रूह थी, किसी अपने कि
हमेशा पास रहती थी, हर मुश्किल में साथ रहती थी,
दिखाई नहीं देती थी, पर उसके होने का अह्सास कराया करती थी,
एक रूह थी, किसी अपने कि
जब मैं सोती थी, तब पूरी रात बस मुझे ही देखा करती थी,
जब मैं उदास रहती थी, तो सर पर अपना हाथ फहराया करती थी,
हाँ वहां कोई रूह थी, किसी अपने कि
फिर एक दिन इस दिमाग के खेल से मैं निकली थी,
समझाया खुद को की वहां कोई रूह नहीं थी ,
हाँ कोई रूह नहीं थी, किसी अपने कि
पर जब उस रूह को भूलने लगी थी,
तब कोई और रूह हवा का रुख बदल कर सामने आ गई थी,
हाँ वो मुझसे प्यार नहीं करती थी, वो मुझे डराने लगी थी,
हाँ एक रूह थी मगर किसी अपने की नहीं थी...
-
अपनों के कुछ राज़ हमने इस कदर दफ्न कर लिए
कि दुसरों की अच्छाई ही हम अनदेखा कर गए-
प्यार एक चाहत सी है,
अजीब सी राहत सी है,
अंजानी सी बगावत सी है,
अफसोस किसी वाईरस सी है।-
ना ही किसी खुशी और
ना ही किसी गम के नाम,
बस ज़रा रो दिए थे,
खुद के ख्यालों के नाम-
It's never too late to start something..
The best part is that you had started ..-
Depression
A game of mind , a race of life
Heart heavily filled with emotions,
Mind filled with messy thoughts,
Here fighting is the key,
But running may be a lead,
Talking with the right person can heal,
Even writing would be a relief...
Outside smiling, inside sad
Outside sad, inside crying
Outside crying, inside hopeless
Outside hopeless, inside death
Outside death, life ends...
Decision of one, pressures of many
Reason may be small, may be big
Depends on what state of mind it is....-