khushboo Aggarwal   (खुशबू)
600 Followers · 27 Following

Joined 9 May 2019


Joined 9 May 2019
15 MAY 2021 AT 14:13

हर प्रकार से तकलीफ़ पहुंचाता है
मुश्किल वक़्त में अच्छी यादें कोसने पे मजबूर करता है
तो अच्छे वक़्त में बुरी यादें मन को बेचैन करता है

-


17 JUL 2020 AT 11:41

प्रेम मनुष्य जीवन का सहारा है
प्रेम अंतरात्मा की परवरिश है

-


2 MAY 2021 AT 19:30

यह खेल कहा सब समझ पाते हैं
किसी ने कमाया सुकून दूरियों में
तो कोई रहा तन्हा नजदिकियो में

-


28 APR 2021 AT 19:00

आख़री सांस तक मौत से लड़ जाती जिंदगी

-


8 APR 2021 AT 13:38

जीवन में कुछ मोड़ ऐसे भी आते हैं
जहा संभल गये तो आबाद नहीं तो बर्बाद

-


11 FEB 2021 AT 12:50

साथी होना ज़रूरी है
जीवन के उतार-चढा़व में
सही-गलत की पहचान रखना जरूरी है
नक़ाब पहने घने जंगल में
स्थिरता होना जरूरी है
भाग-दौड़ की जिंदगी में
जैसे प्रकृति करती प्यार
निभाती अपनी जिम्मेदारी
वैसे प्यार करना ज़रूरी है
उस रिश्ते की ज़िम्मेदारी लेना ज़रूरी है

-


10 FEB 2021 AT 14:57

वरना बिना उद्देश्य के यह जिंदगी नहीं मिलती

-


9 FEB 2021 AT 16:44

ढ़लती धूप के संग बढ़ती है तन्हाई जो
खोल देती है सारी यादों की खिड़की

-


8 FEB 2021 AT 21:13

-पछतावा
-संघर्ष
-उलझनें

-


6 FEB 2021 AT 11:20

जिंदगी से चुराना सीखों, ग़म में भी मुस्कुराना सुखो
लगी रहती है हार-जीत की दौड़,उस हार से भी खुद को उभारना सीखों
जो छुट गये कुछ अवसर,निराश छोड़ आगे की राह बनना सीखों

-


Fetching khushboo Aggarwal Quotes