खुश भारती  
92 Followers · 50 Following

Joined 29 February 2020


Joined 29 February 2020
7 FEB 2021 AT 6:55

तेरी यादों के भंवर में राते जाने कैसे गुजरती है
अश्कों के सैलाब में ही भोर हो जाती हैं।

-


9 SEP 2020 AT 4:06

हाथ में दिल रखने वाले, अब मिलने से कतराते हैं
बगल में छुरी रखने वाले, अब सुई से घबराते है

-


9 SEP 2020 AT 3:58

फिक्र तब भी नहीं थी, परवाह अब भी नहीं है
फर्क है तो बस यही, की अब वजह कोई अपना है

-


9 SEP 2020 AT 3:51

बातें तमाम होती रहेंगी
किस्से भी सुनाए जाएंगे।
मिलने दो फुर्सत, ए दोस्त
सुकून के पल बिताएंगे।।

-


27 APR 2020 AT 11:50

कुंदण की कांकरी, सिर पर घणी आकरी

-


24 APR 2020 AT 22:14

मन की आंधियों से मेरे सब्र का बांध टूट सा गया है...
हिम्मत नहीं बची अब,हवा के झोंके से बिखरने के लिए।

-


23 APR 2020 AT 8:23

खुशियां तो हज़ार थी हमारे पास...
पर इत्तेफाक देखो एक गम से दिल लगा बैठे।

-


22 APR 2020 AT 20:47

कभी जिन्हे वक्त भी नहीं था, बात करने के लिए...
आज वो तरस रहे है,मेरे दो शब्द सुनने के लिए...

-


15 APR 2020 AT 20:45

होली का दिन था,थी प्यास कुछ इस तरह
ख्याल मुझे आने लगे, बचपन था मेरा किस तरह

बचपन कुछ ऐसा था, बस यारो के रंग जैसा था
कभी झगड़ना कभी मनाना यही तो बस एक पेशा था

दौर तो वो अलग ही था, में जो बहुत शर्मीला था
थोड़ा सा खामोश था, हल्का सा अभिमान था

पढ़ाई में ना रुचि थी, लगन नहीं थी काम की
फिर भी ना परवाह थी, जरा किसी के प्यार की

समय बदला बचपन निकला, आ गई अब जिम्मेदारी
जीवन की इस भाग दौड़ में, छूट गई थोड़ी सी यारी

पर सच कहूं तो वो लाइफ, बहुत बहुत ही अच्छी थी
दो चार ही सही, पर यारी सबकी सच्ची थी

है उम्मीद दिन एक ऐसा आएगा, होंगे सारे साथ हम
जिएंगे उन लम्हों को, पीछे जो छोड़ आए हम

-


5 APR 2020 AT 11:32

सबका अपना वजूद है
शीशे का भी और दिल का भी

-


Fetching खुश भारती Quotes