खिलेंद्र गोस्वामी   (खिलेन्द्र गोस्वामी)
28 Followers · 43 Following

Book reader
Dog lover
Nature lover
Writer
Teacher
Insta account khilendra_goswami
Joined 20 May 2020


Book reader
Dog lover
Nature lover
Writer
Teacher
Insta account khilendra_goswami
Joined 20 May 2020

"असली नेता वो है
जो अन्याय के खिलाफ
आवाज़ उठा सके"

-



प्यार मोह्हबत धोखा देखा
देखी दुनिया दारी
बस देखा नही मैंने कही
तेरी जैसी यारी

-



कुत्तो के एकसाथ आ जाने से
शेर नही हार जाता

-



"दो पल का सुकून और उम्रभर का संघर्ष"

-



दुनिया को ये मत बता की
तेरे और तेरे मंज़िल के बीज फासला कितना है

उनको ये बता
तेरे अंदर मौजूद तेरा हौसला कितना है

-



मैंने हार अबतक नही मानी हैं
इसलिए जंग अभी भी जारी है

-



कभी किसी एक से शिद्दत से मोह्हबत की थी मैने
और लोगो ने उस मोह्हबत का तमाशा बना दिया

आज हर किसी को धोका दिये फिरता हूँ
और लोगो ने मुझे सच्चा आशिक़ बना दिया

-



तिरंगा जान है मेरी
हमेशा करूंगा हिफाजत इसकी
क्यूकी यही तो है पहचान मेरी

-



अपने देश को हमेशा
अपने धर्म से ऊपर रखना

-



अन्धविश्वास एक ऐसी बीमारी है
जिसका कोई इलाज नही है
और भारत मे पढ़ेलिखे लोग भी
इस बीमारी से ग्रसित है

-


Fetching खिलेंद्र गोस्वामी Quotes