"असली नेता वो है
जो अन्याय के खिलाफ
आवाज़ उठा सके"-
Book reader
Dog lover
Nature lover
Writer
Teacher
Insta account khilendra_goswami
प्यार मोह्हबत धोखा देखा
देखी दुनिया दारी
बस देखा नही मैंने कही
तेरी जैसी यारी-
दुनिया को ये मत बता की
तेरे और तेरे मंज़िल के बीज फासला कितना है
उनको ये बता
तेरे अंदर मौजूद तेरा हौसला कितना है-
कभी किसी एक से शिद्दत से मोह्हबत की थी मैने
और लोगो ने उस मोह्हबत का तमाशा बना दिया
आज हर किसी को धोका दिये फिरता हूँ
और लोगो ने मुझे सच्चा आशिक़ बना दिया-
तिरंगा जान है मेरी
हमेशा करूंगा हिफाजत इसकी
क्यूकी यही तो है पहचान मेरी-
अन्धविश्वास एक ऐसी बीमारी है
जिसका कोई इलाज नही है
और भारत मे पढ़ेलिखे लोग भी
इस बीमारी से ग्रसित है-