की तुझपर जान भी वारी है
हा ऐसी हमारी यारी है,
देखे इतने अजूबे दुनिया में
मगर ये दोस्ती सबसे प्यारी है ।
Happy friendship day❤️-
dimag se brighter
jyaada kuch nhi bs
halaat se fighter !
एक दिन आंखों ने भी कह दिया कि
अब इन अश्कों को और नहीं रोक सकती,
होंठ भी झूठी मुस्कान देकर
थक चुके हैं ।-
तुम्हें जितना माफ़ करने की कोशिश करता हूँ
नफ़रत उतनी ही बढ़ती जाती है
तुम्हें जितना भूलने की कोशिश करता हूँ
नजदीकियां उतनी ही बढ़ती जाती हैं ।-
तुम जो याद करो तो, हिचकियाँ
आज भी आ जाती हैं,
उन प्यारे लम्हों को याद कर, पल्खें
आज भी भींग जाती हैं।
कुछ नहीं बाकी है अब तेरे मेरे दरमियाँ,
फिर भी तेरे खयाल में खोए बिना, नींद
आज भी नहीं आती है।-
माथे पर तिलक लगाकर
अपने हांथो से मिठाई खिलाना,
भाई दूज है दिन बेहद खास
ऐ दिन तू बार-बार आना ।
मिले तुझको हर खुशी
मिले तुझको ढेर सारा प्यार
सच है, नहीं जीवन मे
कोई तेरे जैसा यार ।
लड़ना-झगड़ना
तो बस है एक बहाना
हर रस्मों को पूरा कर
हमें ये रिश्ता है निभाना ।-
तेरी नज़र में मैं गुन्हेगार ही सही
प्यार नही नफरत की वजह से,
कम से कम
तेरे दिल में रहूंगा कहीं न कहीं ।-
ये लम्हा बेहद खास है
ये इस रिश्ते की मिठास है
जिंदगी में हर खुशी मिले तुझको
हाँ ऐसी मुझको आस है ।
ये लम्हा बेहद खास है !-
आज़ाद कर खुदको पिंजरे से
भर तू अपनी ऊँची उड़ान,
हर मुश्किल में साथ खड़ा हूँ तेरे
रखने इस दोस्ती का मान ।-
जिंदगी ने मेरा मज़ाक बना कर रख दिया ।
और तू खड़ी-खड़ी क्या हस रही है,
तू ही मेरी जिंदगी है।
-