Khamosh Ehsaas   (khamoshehsaas)
366 Followers · 18 Following

शब्दों के ज़रिये तुम तक पहुंचने की कोशिश 🧿
Joined 19 December 2018


शब्दों के ज़रिये तुम तक पहुंचने की कोशिश 🧿
Joined 19 December 2018
17 JUN AT 19:01

Subah Ka Pehla Khayal Ho Tum. . .
Jo Na Hua Pura Woh Khawab Ho Tum. . .
Jism Toh Mar Jate Hai Ek Umar Ke Baad. . .
Meri Rooh Me Utra Hua Ehsaas Ho Tum. . .

-


17 JUN AT 17:30

कभी नही आयी खुशियों की बरसाते
उसके आंचल को हमेशा से भिगोती आई है
गमों की रातें

-


17 JUN AT 0:30

जिनको भरना चाहिए था जल्द ही
उन को कुरेद रहे है आज तक भी

-


14 JUN AT 20:28

कभी हसरत थी तुम्हे पाने की
अब दुआ कभी आमना - सामना ना हो

-


14 JUN AT 16:40

मेरे दिल में हज़ारों बसंत आते है

-


14 JUN AT 16:35

लगता है हर ख्वाब अधूरा
तुम जो मिलो मुझसे
हो जाए ज़र्रा - ज़र्रा पूरा

-


14 JUN AT 11:12

करता नही वो बात मुझसे पर, कैसे कह दूँ कि वो प्यार नहीं करता
होंगे उसके भी घर के कुछ मसले, तभी वो मुझ पर जाँ निसार नहीं करता
तरसती होंगी निगाहें उसकी भी, कैसे मान लूँ वो इंतजार नही करता

-


9 JUN AT 21:42

तुम्हे अपनी धड़कन मान बैठे है
तुम भी हमें अपना दिल बना लो ना
हर दुआ में नाम तुम्हारा होता है
तुम भी हमें अपना ख्वाब बना लो ना
बारिश का बादल के बिना कोई वजूद नहीं
तुम भी हमें अपनी जमीं बना लो ना

-


30 MAY AT 11:24

लगता है अब उनको मेरा ज़रा भी ख्याल नहीं आता।
आखिर तभी मेरे सवालों का कोई जवाब नहीं आता।

-


27 MAY AT 13:17

सवालों में से सवाल सिर्फ इतना बाकी है।
मैं उसमे कितनी और वो मुझमें कितना बाकी है।

-


Fetching Khamosh Ehsaas Quotes