Khamosh Ehsaas   (khamoshehsaas)
363 Followers · 17 Following

है कोई यहाँ जो मेरी रूह को छुए...???
Joined 19 December 2018


है कोई यहाँ जो मेरी रूह को छुए...???
Joined 19 December 2018
27 MAY AT 13:17

सवालों में से सवाल सिर्फ इतना बाकी है।
मैं उसमे कितनी और वो मुझमें कितना बाकी है।

-


16 MAY AT 13:29

ख़ामोशियाँ भी बोलती हैं
कभी आंखों से,
कभी सांसों से,
कभी यादों से,
कभी एहसासों से,
कभी बेवजह मुस्कुरा देने से,
कभी चुपचाप चले जाने से।
कुछ एहसास लफ़्ज़ नहीं मांगते,
बस महसूस होने को काफी होते हैं।
हमने देखा है मोहब्बत को
बिन कहे, बिन सुने
बिन मांगे, बिन मिले...
बस ख़ामोशी में पलते हुए
एहसास की गोद में

-


5 MAY AT 21:47

देखो कितनी खुदगर्जी है इस रब की।।
बिजली कहीं तो गिरी पर हम पर ना गिरी।।

-


5 MAY AT 18:09

तुम्हारे थे।
तुम्हारे हैं।
तुम्हारे ही रहेंगे।
हम

-


5 APR AT 20:39

लफ़्ज़ों के कतरो में लिपटी
इक प्यार की मूरत सी
एहसासों की नरमी लिए
फूलों की ताज़गी सी

-


5 APR AT 20:32

ये जो फासले है ना तुम्हारे हमारे दरमियाँ
सिर्फ एक यही रिश्ता तो बाकी है जान -ए-जाँ

-


29 MAR AT 14:41

जहाँ महक है तेरे एहसासों की
हवा में घुली है खुशबू तेरी साँसो की
आँसुओ का सैलाब भी है
और मनहूसियत भी फैली है घोर सन्नाटों की

-


21 MAR AT 23:27

जिया हूँ मैं
कुछ तरह से खुद को खोकर भी
तुम्हारा हुआ हूँ मैं

-


21 MAR AT 23:23

सुनो उसी की जुबानी
कैसे धीरे धीरे ढलता है
वो चांदनी की आगोश में
नरम नरम बांहों के घेरे में
बंध कर वो
हो जाता है नूरानी

-


20 MAR AT 12:23

सूखी जिंदगी
सावन तुम ही हो
कुछ भी कहो

-


Fetching Khamosh Ehsaas Quotes