ज़िंदगी में कुछ रास्ते सब्र के होते हैं और
कुछ रास्ते सबक के
और सबसे अच्छा सबक लोग और वक्त सिखाते हैं-
सुनो मैं
शराब 🍻का शौकीन भी हूं
और चाय का दीवाना भी.....
....मुझे समझना ... read more
सुबह भी तुम और शाम भी तुम
दर्द भी तुम और दवा भी तुम
ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत ख्याल हो तुम
इश्क और इबादत दोनों में बेमिसाल हो तुम-
बहुत दूर मगर बहुत पास रहते हो
आंखों से दूर मगर दिल के पास रहते हो
मुझे बस इतना बता दो
क्या तुम भी मेरे बिना उदास रहते हो
-
ना दे दवा मुझे दर्द में रहने दे
तेरी यादों की खुशबू मेरे जहन में रहने दे
मैं जानता हूं तू अब किसी और का है मगर
तू मेरा है मुझे इस वहम में रहने दे
-
आंसू बने लफ़्ज़,लफ़्ज़ बने शायरी
और उस शायरी में तेरे होने का मजा ही कुछ और है-
छोड़ चुके हो तो अब जाओ ना
अच्छी तरह वाकिफ हूं मैं मेरे एब से
मुझमें कमी क्या क्या है अब
मत गिनवाओ ना-
वो समा की महफिल ही क्या
जिसमें दिल खाक ना हो
मजा तो तब है चाहत का
जब दिल तो जले पर खाक ना हो-
सनदिल लोगों में शीशे का मकान है
निकल जाओगी तुम करके दिलफरेबी
तेरी मोहब्बत मौत का समान है
कैसे निकालूं मैं तुझे मन से
तू मेरी जान है-