Khamosh  
111 Followers · 19 Following

read more
Joined 5 June 2020


read more
Joined 5 June 2020
9 MAY AT 18:13

ज़िंदगी में कुछ रास्ते सब्र के होते हैं और
कुछ रास्ते सबक के
और सबसे अच्छा सबक लोग और वक्त सिखाते हैं

-


6 APR AT 13:25

सुबह भी तुम और शाम भी तुम
दर्द भी तुम और दवा भी तुम
ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत ख्याल हो तुम
इश्क और इबादत दोनों में बेमिसाल हो तुम

-


6 APR AT 11:51

डांट भी चलेगी
हक जताओगे क्या
जख्मी हूं
मरहम लगाओगे क्या

-


5 APR AT 13:47

बहुत दूर मगर बहुत पास रहते हो
आंखों से दूर मगर दिल के पास रहते हो
मुझे बस इतना बता दो
क्या तुम भी मेरे बिना उदास रहते हो

-


3 APR AT 19:29

ना दे दवा मुझे दर्द में रहने दे
तेरी यादों की खुशबू मेरे जहन में रहने दे
मैं जानता हूं तू अब किसी और का है मगर
तू मेरा है मुझे इस वहम में रहने दे

-


1 APR AT 0:51

आंसू बने लफ़्ज़,लफ़्ज़ बने शायरी
और उस शायरी में तेरे होने का मजा ही कुछ और है

-


31 MAR AT 17:55

अगर तुम समझ पाती मेरी मोहब्बत तो
मैं तुमसे नहीं तुम मुझसे मोहब्बत करती

-


31 MAR AT 15:05

छोड़ चुके हो तो अब जाओ ना
अच्छी तरह वाकिफ हूं मैं मेरे एब से
मुझमें कमी क्या क्या है अब
मत गिनवाओ ना

-


31 MAR AT 4:48

वो समा की महफिल ही क्या
जिसमें दिल खाक ना हो
मजा तो तब है चाहत का
जब दिल तो जले पर खाक ना हो

-


29 MAR AT 1:34

सनदिल लोगों में शीशे का मकान है
निकल जाओगी तुम करके दिलफरेबी
तेरी मोहब्बत मौत का समान है
कैसे निकालूं मैं तुझे मन से
तू मेरी जान है

-


Fetching Khamosh Quotes