बस इतना कामयाब
बनाना है खुद को.,
जो आज मजाक.🏋️
उड़ा रहे हैं कल.💪
सरमिंदा हो जाय 💯💯-
Jai Hind 🇮🇳🇮🇳
Sailute of our Indian army 🇮🇳🇮🇳
Mai ek shida s... read more
सभी लोग कहते हैं कि,
जिंदगी सताती बहुत है.!
लेकिन मेरा मानना है,
जिंदगी सताती नहीं बल्कि,
हमें बहुत कुछ सिखाती है l
और मजबूत बनाती है.!
💯💯💯.!-
Thank you so much for your like and support on my quotes 🤗🤗🤗.....!
- Khusboo...Nanda-
जो लोग कभी हमसे इश्क
की बातें सीखा करते थे ,
आज वही हमें इश्क की
बातें सीखा रहें है 😂😂-
जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं
साहब..,
ना जाने कब किस मोड़
पर ले
जाए.....🙄🙄🙄-
फौजी का फैन हूं मैडम
प्यार , दोस्ती , दुश्मनी
कुछ भी कर लीजिए 2 गुना
ज्यादा करके लौटाऊंगा
😎😎😎-
के प्राईवेट स्कूल
गया नहीं
मैंने
सरकारी में गाड़े
झंडे थे
के प्राईवेट स्कूल
गया नही
मैंने सरकारी में
गाड़े झंडे थे
बेबी , जानू पसंद
नहीं था
क्योंकि हम
ARMY वाले बंदे थे
💪💪💪💪...!-
हा ठीक ही सुना है तुमने मेरे
बारे में,
जहां मुझे टूटकर बिखर जाना
चाहिए
मै वहां भी मुस्कुरा देता हूं..!
🙂🙂-