कहानी हर दिल की [ Prafull ]   (✍️ कहानी हर दिल की ❤️)
2.4k Followers · 10 Following

read more
Joined 16 October 2018


read more
Joined 16 October 2018

उसे जाने का ख्याल क्या आया एक दिन प्रफुल
तब से वो गया तो नहीं लेकिन तेरा भी नहीं रहा

-



तुमसे रह कर दूर फ़कत ये जाना हमनें
एक सेकंड भी कितनी देर में होती है

-



लहजा ही थोडा शख्त है बस मेरे सामने
बाकी वो सारी दुनिया के लिए ठीक ठाक है

-



नहीं रहना था तुझ में बेरुखी का, असर रह ही गया
ये तुझे बेशर्त मोहब्ब्त करने का , कसर रह ही गया
हजारों कोशिशें कर ली कहीं कुछ बाकी न रह जाए
मगर मुझ में ये झूठा मुस्कुराने का, हुनर रह ही गया

-



दिखा कर इश्क के सपने , मुझे कहते हो ठहर जाओ
बुला के तुम जिगर के पास, फिर कहते हो घर जाओ
बदन में थी नही जब जान , मुझे जिंदा किया तुमने
पकड़ कर हाथ कहते हो , मुझे छोड़ो या मर जाओ

-



हालत- ए-दर्द बयां होता है उसके चेहरे से
जब किसी आंख से आंसू जो जुदा होता है
नही जाता कोई भी इश्क में मंदिर - मस्जिद
उसका महबूब ही उसके लिए खुदा होता है

-



कि अब पूछोगे क्यों तुम हाल मेरा, भला कोई और खास हो चुका हैं
चुभन करती है तुमको शक्ल मेरी, ये रिश्ता अब बकवास हो चुका है

-



जमीं से निकला और निकलते ही जैसे अंबर आ गया
तेरे बिना जनवरी क्या निकली, निकलते ही दिसंबर आ गया

-



उसे जब फुर्सत मिली तो मैं याद आया
एक बार फिर मेरा नंबर सबके बाद आया

और मैने रोज़ा रखे जिसके लिए सारे ---- 2
कमबख्त वो हर रोज़े में शहरी के बाद आया

-



ये मोहब्बत एक जुआ है , मैंने सुना है
कि जुआ किसी का नही हुआ है

-


Fetching कहानी हर दिल की [ Prafull ] Quotes